ETV Bharat / city

इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहणः आज रात्रि से लगेगा सूतक, जानें खास बातें

साल 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण कल है, यह ग्रहण संपूर्ण भारत में देखा जा सकता है. वहीं सूतक बुधवार रात 8:14 बजे से शुरू हो जाएगा. सूतक लगने के बाद सभी शुभ कार्य को करने की मनाही रहेगी.

जयपुर न्यूज, JAIPUR NEWS
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण कल
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 4:26 PM IST

जयपुर. वर्ष 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा. वहीं सूतक बुधवार रात 8:14 बजे से शुरू हो जाएगा. सूतक लगने के बाद सभी शुभ कार्य को करने की मनाही रहेगी. वहीं सूर्य ग्रहण कल सुबह करीब 8:13 बजे से शुरू होगा और 10:56 बजे तक रहेगा. इस दौरान दान, जप-पाठ, मंत्र एंव स्रोत-पाठ, मंत्र सिद्धि, तीर्थ स्थान, ध्यान, हवन आदि का महत्व और बढ़ जाता है.

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण कल

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि सूर्य ग्रहण का सूतक रात को 8:14 बजे शुरू हो जाएगा. सूतक लगने के बाद सभी शुभ कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं मंदिरों के कपाट भी बंद रहेंगे. इस दौरान पूजा-पाठ या फिर किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान नहीं किए जाएंगे. सिर्फ मानसिक जाप और भगवन नाम का स्मरण कर सकेंगे.

यह वलयाकर सूर्य ग्रहण होगा यानी पूर्णग्रास नहीं, बल्कि खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत समेत अन्य देशों में भी दिखाई देगा. हालांकि, साल का तीसरा सूर्य ग्रहण है, लेकिन पूर्ण सूर्यग्रहण के रूप में साल का पहला ग्रहण होगा.

यह भी पढ़ें : उदयपुर के जावर स्टेडियम में होगा फुटबॉल का महाकुंभ, 5 हजार खिलाड़ी आजमाएंगे अपनी किस्मत

गुरुवार को पड़ने जा रहे सूर्यग्रहण की खास बात यह है कि इस बार ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा. यानी 25 दिसंबर की शाम से सूतक काल प्रभावी हो जाएगा जो की 26 दिसंबर तक जारी रहेगा. ग्रहण काल में खानपान, शोर, शुभ कार्य, पूजा-पाठ आदि करना निषेध होता है. गुरु मंत्र का जाप, किसी मंत्र की सिद्धि, रामायण, सुंदरकांड का पाठ, तंत्र सिद्धि ग्रहण काल में कर सकते हैं.

ग्रहण के बाद पवित्र नदियों में स्नान शुद्धीकरण करके दान देना चाहिए. इस समय में गर्भवती स्त्रियों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ग्रहण में सूर्य से पराबैंगनी किरणें निकलती है जो गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक होती है. इस लिए खासतौर पर गर्भवती महिला है उसका ध्यान रखें.

सूर्य ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान-

  1. सूर्य ग्रहण के दौरान अक्सर लोग नंगी आंखों के सूरज को देखते हैं ऐसा नहीं करें, यह आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.
  2. अगर आप को सूर्य ग्रहण देखना है तो इसके लिए सोलर फिल्टर चश्मे का इस्तेमाल करें.
  3. सोलर फिल्टर चश्मे को सोलर-व्यूइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर या आइक्लिप्स ग्लासेस भी कहा जाता है.
  4. चश्मा ने होने की स्थिति में सूर्य ग्रहण को कभी ने देखें.
  5. सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज को पिनहोल, टेलिस्कोप या फिर दूरबीन से भी न देखें.

जाने आपके शहर में कब-कितने बजे होगा सूर्य ग्रहण-

  1. बीकानेर सवेरे 8:11 से 10:50 तक
  2. जयपुर सवेरे 8:13 से 10:56 तक
  3. जोधपुर सवेरे 8:09 से 11:03 तक
  4. नागौर सवेरे 8:11 से 10:51 तक
  5. अजमेर सवेरे 8:11 से 10:53 तक
  6. दिल्ली सवेरे 8:16 से 10:57 तक
  7. कोलकाता सवेरे 8:26 से 11:33 तक
  8. भुनेश्वर सुबह 8:19 से 11:28 तक
  9. मुंबई सुबह 8:04 से 10:52 तक
  10. हरिद्वार सुबह 8:20 से 10:53 तक

इस ग्रहण का सूतक 25 दिसंबर 2019 की रात 8: 13 बजे से शुरू होगा. इस समय धनु राशि वाले लोगों के लिए और मूला नक्षत्र में पैदा होने वाले लोगों के लिए कष्टप्रद रहेगा.

जयपुर. वर्ष 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा. वहीं सूतक बुधवार रात 8:14 बजे से शुरू हो जाएगा. सूतक लगने के बाद सभी शुभ कार्य को करने की मनाही रहेगी. वहीं सूर्य ग्रहण कल सुबह करीब 8:13 बजे से शुरू होगा और 10:56 बजे तक रहेगा. इस दौरान दान, जप-पाठ, मंत्र एंव स्रोत-पाठ, मंत्र सिद्धि, तीर्थ स्थान, ध्यान, हवन आदि का महत्व और बढ़ जाता है.

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण कल

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि सूर्य ग्रहण का सूतक रात को 8:14 बजे शुरू हो जाएगा. सूतक लगने के बाद सभी शुभ कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं मंदिरों के कपाट भी बंद रहेंगे. इस दौरान पूजा-पाठ या फिर किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान नहीं किए जाएंगे. सिर्फ मानसिक जाप और भगवन नाम का स्मरण कर सकेंगे.

यह वलयाकर सूर्य ग्रहण होगा यानी पूर्णग्रास नहीं, बल्कि खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत समेत अन्य देशों में भी दिखाई देगा. हालांकि, साल का तीसरा सूर्य ग्रहण है, लेकिन पूर्ण सूर्यग्रहण के रूप में साल का पहला ग्रहण होगा.

यह भी पढ़ें : उदयपुर के जावर स्टेडियम में होगा फुटबॉल का महाकुंभ, 5 हजार खिलाड़ी आजमाएंगे अपनी किस्मत

गुरुवार को पड़ने जा रहे सूर्यग्रहण की खास बात यह है कि इस बार ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा. यानी 25 दिसंबर की शाम से सूतक काल प्रभावी हो जाएगा जो की 26 दिसंबर तक जारी रहेगा. ग्रहण काल में खानपान, शोर, शुभ कार्य, पूजा-पाठ आदि करना निषेध होता है. गुरु मंत्र का जाप, किसी मंत्र की सिद्धि, रामायण, सुंदरकांड का पाठ, तंत्र सिद्धि ग्रहण काल में कर सकते हैं.

ग्रहण के बाद पवित्र नदियों में स्नान शुद्धीकरण करके दान देना चाहिए. इस समय में गर्भवती स्त्रियों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ग्रहण में सूर्य से पराबैंगनी किरणें निकलती है जो गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक होती है. इस लिए खासतौर पर गर्भवती महिला है उसका ध्यान रखें.

सूर्य ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान-

  1. सूर्य ग्रहण के दौरान अक्सर लोग नंगी आंखों के सूरज को देखते हैं ऐसा नहीं करें, यह आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.
  2. अगर आप को सूर्य ग्रहण देखना है तो इसके लिए सोलर फिल्टर चश्मे का इस्तेमाल करें.
  3. सोलर फिल्टर चश्मे को सोलर-व्यूइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर या आइक्लिप्स ग्लासेस भी कहा जाता है.
  4. चश्मा ने होने की स्थिति में सूर्य ग्रहण को कभी ने देखें.
  5. सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज को पिनहोल, टेलिस्कोप या फिर दूरबीन से भी न देखें.

जाने आपके शहर में कब-कितने बजे होगा सूर्य ग्रहण-

  1. बीकानेर सवेरे 8:11 से 10:50 तक
  2. जयपुर सवेरे 8:13 से 10:56 तक
  3. जोधपुर सवेरे 8:09 से 11:03 तक
  4. नागौर सवेरे 8:11 से 10:51 तक
  5. अजमेर सवेरे 8:11 से 10:53 तक
  6. दिल्ली सवेरे 8:16 से 10:57 तक
  7. कोलकाता सवेरे 8:26 से 11:33 तक
  8. भुनेश्वर सुबह 8:19 से 11:28 तक
  9. मुंबई सुबह 8:04 से 10:52 तक
  10. हरिद्वार सुबह 8:20 से 10:53 तक

इस ग्रहण का सूतक 25 दिसंबर 2019 की रात 8: 13 बजे से शुरू होगा. इस समय धनु राशि वाले लोगों के लिए और मूला नक्षत्र में पैदा होने वाले लोगों के लिए कष्टप्रद रहेगा.

Intro:जयपुर. वर्ष 2019 का अंतिम ग्रहण सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा. वही सूतक आज रात 8:14 बजे लग जाएगा. सूतक लगने के बाद सभी शुभ कार्य को करने की मनाही रहेगी. वही सूर्य ग्रहण कल सुबह करीब 8:13 बजे से शुरू होगा और 10:56 बजे तक रहेगा. इस दौरान दान, जप-पाठ, मंत्र एंव स्रोत-पाठ, मंत्र सिद्धि, तीर्थ स्थान, ध्यान, हवन आदि का महत्व और बढ़ जाता है.


Body:ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि सूर्य ग्रहण का सूतक काल आज रात को 8:14 बजे शुरू हो जाएगा. सूतक लगने के बाद सभी शुभ कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा. वही मंदिरों के कपाट भी बंद रहेंगे. इस दौरान पूजा-पाठ या फिर किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान नहीं किए जाएंगे. सिर्फ मानसिक जाप और भगवन नाम का स्मरण कर सकेंगे. यह वलयाकर सूर्य ग्रहण होगा यानी पूर्णग्रास नहीं बल्कि खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत समेत अन्य देशों में भी दिखाई देगा. हालांकि साल का तीसरा सूर्य ग्रहण है, लेकिन पूर्ण सूर्यग्रहण के रूप में साल का पहला ग्रहण होगा.

गुरुवार को पड़ने जा रहे सूर्यग्रहण की खास बात यह है कि इस बार ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा. यानी 25 दिसंबर की शाम से सूतक काल प्रभावी हो जाएगा जो की 26 दिसंबर तक जारी रहेगा. ग्रहण काल में खानपान, शोर, शुभ कार्य, पूजा-पाठ आदि करना निषेध होता है. गुरु मंत्र का जाप, किसी मंत्र की सिद्धि, रामायण, सुंदरकांड का पाठ, तंत्र सिद्धि ग्रहण काल में कर सकते हैं. ग्रहण के बाद पवित्र नदियों में स्नान शुद्धीकरण करके दान देना चाहिए. इस समय में गर्भवती स्त्रियों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ग्रहण में सूर्य से पराबैंगनी किरणे निकली निकलती है जो गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक होती है. इस लिए खासतौर पर गर्भवती महिला है उसका ध्यान रखें.

सूर्य ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान..

1. सूर्य ग्रहण के दौरान अक्सर लोग नंगी आंखों के सूरज को देखते हैं ऐसा नहीं करें. यह आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.
2. अगर आप को सूर्य ग्रहण देखना है तो इसके लिए सोलर फिल्टर चश्मे का इस्तेमाल करें.
3. सोलर फिल्टर चश्मे को सोलर-व्यूइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर या आइक्लिप्स ग्लासेस भी कहा जाता है.
4. चश्मा ने होने की स्थिति में सूर्य ग्रहण को कभी ने देखें.
5. सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज को पिनहोल, टेलिस्कोप या फिर दूरबीन से भी न देखें.

जाने आपके शहर में कब-कितने बजे होगा सूर्य ग्रहण..

1. बीकानेर सवेरे 8:11 से 10:50 तक
2. जयपुर सवेरे 8:13 से 10:56 तक
3. जोधपुर सवेरे 8:09 से 11:03 तक
4. नागौर सवेरे 8:11 से 10:51 तक
5. अजमेर सवेरे 8:11 से 10:53 तक
6. दिल्ली सवेरे 8:16 से 10:57 तक
7. कोलकाता सवेरे 8:26 से 11:33 तक
8. भुनेश्वर। सुबह 8:19 से 11:28 तक
9. मुंबई सुबह 8:04 से 10:52 तक
10. हरिद्वार सुबह 8:20 से 10:53 तक

इस ग्रहण का सूतक 25 दिसंबर 2019 की रात 8: 13 बजे से शुरू होगा. इस समय धनु राशि वाले लोगों के लिए व मूला नक्षत्र में पैदा होने वाले लोगों के लिए कष्टप्रद रहेगा.

बाइट- पंडित पुरुषोत्तम गौड़, ज्योतिषाचार्य


Conclusion:....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.