जयपुर. प्रदेश में 6 जिलों में होने वाले पंचायती राज चुनाव में पहले चरण का चुनावी शोरगुल आज शाम साढ़े 5 बजे तक थम जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जयपुर में आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कई दिग्गज राजनेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल आज जयपुर ग्रामीण के क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे रहेंगे. बेनीवल हाथोज, सरदारपुरा और जालसू पंचायत समिति में जनसंपर्क कर छोटी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही वे आज रामपुरा डाबड़ी, सेवापुरा, खोरा श्यामदास, मानपुरा मचेरी, पावटा, कोटपूतली और जयसिंह पुरा में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया लगातार जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आमेर विधानसभा क्षेत्र और उसके आसपास पंचायत समितियों में पूनिया ने जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे. जयपुर ग्रामीण भाजपा सांसद और पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क किया. मंगलवार को कर्नल राठौड़ झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पंचायत समितियों में जनसंपर्क में व्यस्त रहे.
पहले चरण में 26 अगस्त को यहां होगा मतदान
प्रदेश के 6 जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण की वोटिंग 26 अगस्त को होगी. पहले चरण के लिए मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद घर-घर जाकर ही चुनाव प्रचार हो सकेगा. पहले चरण में जयपुर जिले की कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर, झोटवाड़ा, भरतपुर जिले की बयाना, वैर, भुसावर, रूपवास, दौसा जिले की सिकराय, बैजूपाड़ा, महुवा, जोधपुर जिले की फलौदी, बाप, घंटियाली, केरू, मंडोर, ओसियां, तिंवरी, बामनवास, गंगापुरसिटी, सिरोही जिले की आबूरोड और रेवदर पंचायत समिति में मतदान होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 29 अगस्त को होगी.