जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. घर में महिला को अकेला देखकर मकान मालिक के बेटे की नीयत बिगड़ गई और उसने उससे छेड़छाड़ की और गलत काम करने का प्रयास किया. महिला के चिल्लाने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया. पीड़िता ने शनिवार को सांगानेर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया (Attempt to rape married woman in Jaipur) है.
25 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह पति के साथ प्रतापनगर में किराए से रहती है. शुक्रवार शाम को वह घर पर अकेली थी. उसका पति जॉब पर गया हुआ था. शाम को करीब 7 बजे मकान मालिक का बेटा महिला को कमरे में अकेला देखकर अंदर घुस गया और जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला जोर से चिल्लाने लगी, तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया. रात को जब महिला का पति नौकरी से लौटा, तो उसने पूरी बात बताई. महिला ने अपने पति के साथ सांगानेर थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. शनिवार को सांगानेर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पढ़ें: मॉर्निंग वॉक के लिए गई महिला टीचर के साथ दुष्कर्म का प्रयास, वारदात सीसीटीवी में कैद
पुलिस के मुताबिक प्रतापनगर में रहने वाली विवाहित महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि 10 जून को वह घर पर अकेली थी. उसका पति जॉब पर गया हुआ था. इस दौरान मकान मालिक का लड़का आया और आते ही जबरदस्ती पकड़कर कमरे में घुस गया. महिला के साथ छेड़छाड़ की. पीड़ित महिला का कहना है कि वह असहज हो गई. आरोपी जबरदस्ती करने लगा और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के चिल्लाने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया.