जयपुर. शादियों के सीजन के साथ ही राजधानी में शादियों में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. बच्चे शादी समारोह में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. गिरोह ने इस बार खोनागोरियां थाना इलाके के जेम्स गार्डन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
घटना 9 फरवरी की बताई जा रही है, जहां शादी समारोह में तैयार होकर एक गिरोह घुसा और स्टेज पर रखा करीब 8 से 9 लाख रुपये का कीमती सामान लेकर फरार हो गया. घटना का पता चलने के बाद मामला खोनागोरियां थाने में दर्ज करवाया गया. वहीं पुलिस को अहम सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज में बच्चा सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहा है.
पढ़ें- अलवरः 4 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह को पकड़ने का प्रयास कर रही है. शादी समारोह में एक बच्चा अच्छे कपड़े पहन कर तैयार होकर शादी समारोह में आता है और स्टेज के ऊपर रखा लाखों का कीमती सामान लेकर ऐसे निकलता है कि जैसे वह सामान उसी का हो. गिरोह के सदस्यों ने बड़े ही शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिस पर किसी को शक भी नहीं हुआ.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है, जहां एक बच्चा सामान चोरी करके मैरिज गार्डन के गेट से बाहर निकल रहा है. साथ ही गेट पर ही सुरक्षा गार्ड बैठा हुआ है. गार्ड की नजरों के सामने से ही बच्चा सामान लेकर निकला, लेकिन गार्ड को जरा भी शंका नहीं हुई और बच्चा आराम से सामान लेकर रफूचक्कर हो गया.