जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का हाड़ौती संभाग के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा उनकी बढ़ती सक्रियता का संकेत है, लेकिन इससे पार्टी के भीतर ही एक नई हलचल शुरू हो गई है. वसुंधरा समर्थक विधायक अशोक लाहोटी राजे को नेता बताते हैं और उनकी सक्रियता का फायदा पार्टी को ही होने की बात कहते हैं, लेकिन भाजपा के ही विधायक रूपाराम जाट तो वसुंधरा पर सवाल ही खड़े कर रहे हैं.
मकराना विधायक रूपाराम ने कहा कि राजे के दौरे और सक्रियता का उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है या अपने आप को मजबूत करना, यह तो अंदर की बात है. उन्होंने कहा कि जैसे स्वाभिमान और घमंड में ज्यादा फर्क नहीं होता. रुपाराम ने कहा कि मैं सोचता हूं कि पार्टी का सच्चा और अच्छा नेता पार्टी के लिए काम करता है तो अच्छा है पर अपने पद की प्राप्ति के लिए अच्छा कार्य करें तो यह पार्टी के लिए फायदेमंद नहीं है.
वसुंधरा राजे के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में दौरे और आमजन से संवाद और सक्रियता का भाजपा को कितना फायदा मिलेगा के सवाल पर रूपाराम ने कहा कि मेरा और मेरी सोच का लेवल प्रदेश अध्यक्ष या वसुंधरा जितना नहीं है. उन्होंने कहा कि कौन नेता कहां जा रहा है वसुंधरा क्या कर रही हैं, इस बारे में मैं नहीं कह सकता. रूपाराम ने ये भी कहा कि राजनीतिक दलों में छोटी-मोटी गुटबाजी होती है, यहां भी होगी. मैं नहीं कह सकता लेकिन हमारी पार्टी सभी पार्टियों से सबसे अच्छी है.
वसुंधरा हमारी नेता, उनके दौरे और सक्रियता से मिलेगा पार्टी को फायदाः लाहोटी
वहीं, भाजपा विधायक अशोक लाहोटी से जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हाड़ौती क्षेत्र में किए गए बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे और जन संवाद के जरिए बढ़ी सक्रियता से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वसुंधरा राजे हमारी नेता हैं और पार्टी को निश्चित तौर पर इससे फायदा मिलेगा. लाहोटी ने कहा कि पार्टी का कोई भी नेता क्षेत्र में जाकर दौरा करता है तो उसका फायदा पार्टी को ही होता है और वसुंधरा राजे तो बड़ी नेता हैं.
भाजपा बड़ा परिवार, यहां सभी नेताओं का सम्मानः पूनिया
विधानसभा परिसर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से जब यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा काफी बड़ा परिवार है, जिसका अपना बड़ा विचार है और सब नेताओं का यहां सम्मान है. पूनिया ने कहा कि पार्टी का अपना संविधान, नियम, कानून और कामकाज है जो सबको अवसर देता है.
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाड़ौती क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में हवाई सर्वे कर हालातों को देखा और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी थी. राजे के इस कार्यक्रम में लोगों से संवाद के दौरान काफी संख्या में लोग भी उनके साथ जुटे थे और इस दौरान वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी कई जुबानी हमले बोले थे. ऐसे में पार्टी के भीतर वसुंधरा राजे की इस सक्रियता को लेकर काफी चर्चा भी थी और उनके समर्थक यह भी कह रहे थे कि राजे की सक्रियता से प्रदेश में भाजपा और अधिक मजबूत होगी.