ETV Bharat / city

जयपुर: महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की कमी से जूझ रहा पुलिस महकमा - Lack of toilets in the police department

प्रदेश के पुलिस महकमें में महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की भारी कमी है. इस संबंध में डीजीपी ने प्रदेश के गृह सचिव को चिट्ठी लिखकर महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की भारी कमी का जिक्र किया था. लेकिन उन्हें इसका कोई अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय,  Toilets for women policemen
महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 3:18 AM IST

जयपुर. एक तरफ स्वस्छ भारत के तहत सशक्त देश के निर्माण के लिए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी शौचालय का निर्माण हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के पुलिस विभाग में महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की भारी कमी है.

इस संबंध में कुछ समय पहले खुद पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश के गृह सचिव को चिट्ठी लिखकर महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की भारी कमी का जिक्र किया था. साथ ही इन शौचालय को शीघ्र बनवाने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी. पुलिस महानिदेशक ने बाकायदा आंकड़ो के आधार के जरिए पत्र में इसका जिक्र किया था. लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से उनको कोई जवाब नहीं मिला है.

महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की कमी

बता दें कि 1 जनवरी 2019 को लोकसभा में महिला पुलिस कर्मियों के लिए अलग शौचालय के संबंध में प्रश्न संख्या 3400 लगा भी है. इसके जवाब के लिए गृह मंत्रालय ने राजस्थान समेत कई राज्यों को कई बार पत्र लिखे हैं. जिसमें जानकारी मांगी कि कितने महिला शौचालय बन गए और कितने की कमी है.

पढ़ें- मंत्री के दखल के बाद ब्रह्मपुरी थाने में FIR दर्ज, कमिश्नर ने SHO को किया सस्पेंड

लेकिन आश्चर्य की बात है कि इसके संबंध में ना ही डीजीपी को उनके पत्र का जबाव मिला है और ना ही गहलोत सरकार की ओर से केंद्र सरकार को. ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इच्छा शक्ति और घोर लापरवाही की वजह से महिला पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना पड़ रहा है.

DGP द्वारा लिखे पत्र में क्या थे आंकड़े...

  • राजस्थान में 862 पुलिस थाने जिनमें 473 शौचालय मौजूद हैं लेकिन 389 शौचालय की अभी भी जरूरत है.
  • प्रदेश के 36 रिजर्व पुलिस लाइन में 171 शौचालय उपलब्ध है, जबकि 189 की आवश्यकता हो रहे हैं.
  • राजस्थान के प्रत्येक जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में कम से कम 10 टॉयलेट आवश्यक है.
  • प्रत्येक प्रशिक्षण संस्थान में कम से कम 15 शौचालयों की अभी भी जरूरत है.
  • 18 एमबीसी, आरएसी बटालियन मुख्यालय में 41 शौचालय उपलब्ध है, जबकि 49 की और जरूरत है.
  • आरएसी, एमबीसी बटालियन में कम से कम 5 शौचालय चाहिए.
  • प्रदेश में 10 ट्रेनिंग संस्थान में 97 महिला शौचालय मौजूद है, जबकि 53 की और आवश्यकता है.
  • हर एक पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मियों के लिए न्यूनतम 1 शौचालय की जरूरत है.
  • राजस्थान पुलिस में कुल 2805 महिला शौचालय की जरूरत है. ऐसे में शौचालय निर्माण के लिए करीब 17 करोड़ राशि की जरूरत है.

जयपुर. एक तरफ स्वस्छ भारत के तहत सशक्त देश के निर्माण के लिए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी शौचालय का निर्माण हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के पुलिस विभाग में महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की भारी कमी है.

इस संबंध में कुछ समय पहले खुद पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश के गृह सचिव को चिट्ठी लिखकर महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की भारी कमी का जिक्र किया था. साथ ही इन शौचालय को शीघ्र बनवाने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी. पुलिस महानिदेशक ने बाकायदा आंकड़ो के आधार के जरिए पत्र में इसका जिक्र किया था. लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से उनको कोई जवाब नहीं मिला है.

महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की कमी

बता दें कि 1 जनवरी 2019 को लोकसभा में महिला पुलिस कर्मियों के लिए अलग शौचालय के संबंध में प्रश्न संख्या 3400 लगा भी है. इसके जवाब के लिए गृह मंत्रालय ने राजस्थान समेत कई राज्यों को कई बार पत्र लिखे हैं. जिसमें जानकारी मांगी कि कितने महिला शौचालय बन गए और कितने की कमी है.

पढ़ें- मंत्री के दखल के बाद ब्रह्मपुरी थाने में FIR दर्ज, कमिश्नर ने SHO को किया सस्पेंड

लेकिन आश्चर्य की बात है कि इसके संबंध में ना ही डीजीपी को उनके पत्र का जबाव मिला है और ना ही गहलोत सरकार की ओर से केंद्र सरकार को. ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इच्छा शक्ति और घोर लापरवाही की वजह से महिला पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना पड़ रहा है.

DGP द्वारा लिखे पत्र में क्या थे आंकड़े...

  • राजस्थान में 862 पुलिस थाने जिनमें 473 शौचालय मौजूद हैं लेकिन 389 शौचालय की अभी भी जरूरत है.
  • प्रदेश के 36 रिजर्व पुलिस लाइन में 171 शौचालय उपलब्ध है, जबकि 189 की आवश्यकता हो रहे हैं.
  • राजस्थान के प्रत्येक जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में कम से कम 10 टॉयलेट आवश्यक है.
  • प्रत्येक प्रशिक्षण संस्थान में कम से कम 15 शौचालयों की अभी भी जरूरत है.
  • 18 एमबीसी, आरएसी बटालियन मुख्यालय में 41 शौचालय उपलब्ध है, जबकि 49 की और जरूरत है.
  • आरएसी, एमबीसी बटालियन में कम से कम 5 शौचालय चाहिए.
  • प्रदेश में 10 ट्रेनिंग संस्थान में 97 महिला शौचालय मौजूद है, जबकि 53 की और आवश्यकता है.
  • हर एक पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मियों के लिए न्यूनतम 1 शौचालय की जरूरत है.
  • राजस्थान पुलिस में कुल 2805 महिला शौचालय की जरूरत है. ऐसे में शौचालय निर्माण के लिए करीब 17 करोड़ राशि की जरूरत है.
Intro:जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का असर राजस्थान में नहीं दिख रहा. राजस्थान में भी एक ऐसे महकमें में जिसका अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता. जी हां हम बात कर रहे है पुलिस महकमे की. जहां की महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय तक कि भारी कमी है. एक तरफ स्वस्छ भारत के तहत सशक्त देश के निर्माण के लिए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी शौचालय की जरूर है लेकिन यहां तो पुलिस विभाग में ही महिला पुलिसकर्मी इससे जूझ रही है.


Body:दरअसल कुछ समय पहले खुद पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश के गृह सचिव को चिट्ठी लिखकर महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की भारी कमी का जिक्र किया था और इन शौचालय को शीघ्र बनवाने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी. पुलिस महानिदेशक ने बाकायदा आंकड़ो के आधार के जरिए पत्र में इसका जिक्र किया था. लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से उनको कोई जवाब नहीं मिला है.

DGP द्वारा लिखे पत्र में क्या थे आंकड़े...

• राजस्थान में 862 पुलिस थाने जिनमें 473 शौचालय मौजूद हैं लेकिन 389 शौचालय की अभी भी जरूरत है

• प्रदेश के 36 रिजर्व पुलिस लाइन में 171 शौचालय उपलब्ध है जबकि 189 की आवश्यकता हो रहे हैं

• राजस्थान के प्रत्येक जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में कम से कम 10 टॉयलेट आवश्यक है

• वहीं प्रत्येक प्रशिक्षण संस्थान में कम से कम 15 शौचालयों की अभी भी जरूरत है

• 18 एमबीसी, आरएसी बटालियन मुख्यालय में 41 शौचालय उपलब्ध है जबकि 49 की और जरूरत है

• आरएसी, एमबीसी बटालियन में कम से कम 5 शौचालय चाहिए

• प्रदेश में 10 ट्रेनिंग संस्थान में 97 महिला शौचालय मौजूद है जबकि 53 की और आवश्यकता है

• हर एक पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मियों के लिए न्यूनतम 1 शौचालय की जरूरत है

• राजस्थान पुलिस में कुल 2805 महिला शौचालय की जरूरत है. ऐसे में शौचालय निर्माण के लिए करीब 17 करोड़ राशि की जरूरत है


आपको बता दें कि 1 जनवरी 2019 को लोकसभा में महिला पुलिस कर्मियों के लिए अलग शौचालय के संबंध में प्रश्न संख्या 3400 लगा भी है. इसके जवाब के लिए गृह मंत्रालय ने राजस्थान समेत कई राज्यों को कई बार पत्र लिखे हैं. जिसमें जानकारी मांगी कि कितने महिला शौचालय बन गए और कितने की कमी है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि इसके संबंध में ना ही डीजीपी को उनके पत्र का जबाव मिला है और ना ही गहलोत सरकार द्वारा केंद्र सरकार को. ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इच्छा शक्ति व घोर लापरवाही की वजह से महिला पुलिसकर्मी शर्मिंदा है.

पीटीसी- विशाल शर्मा, संवाददाता, जयपुर



Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.