जयपुर. विश्वकर्मा थाना इलाके में गला रेतकर मजदूर की हत्या करने की वारदात का 24 घंटे में खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक और आरोपी फैक्ट्री में लेबर कोटडी में किराए से रहते थे और साथ ही खाना बनाते थे. खाना बनाने की बात को लेकर चारों मजदूरों के बीच में झगड़ा होता रहता था और वारदात वाले दिन भी मृतक जयनारायण का अपने साथी मजदूरों से आटा लगाने की बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ. जिस पर जयनारायण ने अपने साथी मजदूरों का खाना बनाने से इंकार कर दिया और गाली गलौज करने लगा. गालियां सुनकर साथी मजदूर आवेश में आ गए और उन्होंने जयनारायण को जान से मारने का प्लान बनाया. जैसे ही जयनारायण कमरे से निकलकर बाथरूम की तरफ जाने लगा तो प्लान के मुताबिक तीनों साथी मजदूरों ने उसे घेर लिया.
यह भी पढ़ें. Barmer Student Suicide : स्कूल से लौटने के बाद 13 साल के बच्चे ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
दो मजदूरों ने जयनारायण को पकड़ लिया और तीसरे मजदूर ने चाकू से गला रेत कर जयनारायण की नृशंस हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने मृतक के शव को उठाकर दूसरी जगह पर ले जाकर रख दिया.
मौके से साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर घटनास्थल से फरार हो गए. प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए हत्यारे लीलाराम मीणा, संतोष उर्फ संतराम और गंगा लहरी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.