ETV Bharat / city

Exclusive: बेहद शुभ संयोग में अबकी बार करवाचौथ, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त - coincidence at karvachauth

करवाचौथ यानि पति की लम्बी उम्र के लिए रखे जाने वाला व्रत. छांदोग्य उपनिषद के अनुसार चंद्रमा में पुरुष रूपी ब्रह्मा की उपासना करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. इससे जीवन में किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं होता है. साथ ही साथ इससे लंबी और पूर्ण आयु की प्राप्ति होती है. करवाचौथ के व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश तथा चंद्रमा का पूजन करना चाहिए. चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अघ्र्य देकर पूजा होती है.

जयपुर न्यूज, karwa chauth 2020, karwa chauth vrat, Karwachauth Pooja, jaipur news, rajasthan today news, festival news 2020, राजस्थान न्यूज, करवाचौथ का व्रत, करवाचौथ की पूजा
करवाचौथ पर जानिए पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 7:12 PM IST

जयपुर. पति-पत्नी के प्रेम और समर्पण का महापर्व करवाचौथ बुधवार (4 नवंबर) को है. पर्व की खरीदारी के लिए महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हिन्दू धर्म की परम्परानुसार सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ का खासा महत्व है. ऐसे में इस बार करवाचौथ पर एक अद्भुत संयोग भी बना रहा है. साथ ही किस शुभ मुहूर्त में पूजन करें और क्या रहेगी पूजन विधि आईए जानते हैं.

करवाचौथ पर जानिए पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

करवाचौथ पर परम्परानुसार महिलाएं सुहाग की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं. साथ ही चौथ माता की पूजा, चंद्रदेव को अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रत का पारण होगा. लेकिन इसके लिए कई खास बातों का ध्यान भी रखना आवश्यक है. इसको लेकर ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. राजेश शर्मा ने Etv Bharat से खास बातचीत में बताया कि, बुधवार को करवाचौथ का महापर्व आना भी बेहद शुभ संयोग है. करवाचौथ पर सुहागिनें चौथ माता की कथा सुनकर चंद्रमा को अर्घ्य देंगी. साथ ही विनायक महाराज की भी पूजा करेंगी.

यह भी पढ़ें: पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखकर, पति के खिलाफ ही धरने पर बैठी महिला

वहीं बुधवार के दिन पर्व आने से व्रत रखना कितना श्रेष्ठदायी रहेगा. इसको लेकर ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और शिव योग रहेगा. ये दोनों योग बहुत ही उत्तम योग है. जो कई साल के बाद देखने को मिले हैं. इसके अलावा चतुर्थी तिथि और बुधवार भी है, जो कि प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश जी को समर्पित है. इसलिए करवाचौथ पर सुहागिनें दिन में तीन बार पूजा कर सकेंगी, जिसके तहत जो सुहागिन महिलाएं सुबह जल्दी पूजा करना चाहती हैं. उनके लिए सुबह 7 बजकर 57 मिनट से 9 बजकर 20 मिनट तक का मुहूर्त उत्तम रहेगा. वहीं जो दिन में पूजन करना चाहेंगी, उनके लिए 4 बजकर 11 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट तक समय भी शुभ होगा. इसके बाद शाम 7 बजकर 11 से 10 बजकर 17 मिनट का शुभ मुहूर्त है. इन मुहूर्त के तहत सुहागिनें उपवास रखकर पूजा करके अर्घ्य दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें: करवा चौथ 2019ः सोलह श्रृंगार कर महिलाएं अब चांद के साथ ही करेंगी सजना का दीदार

अब ध्यान देने योग्य बातें...

ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. राजेश शर्मा के अनुसार जो सुहागिनें पूजा करती हैं उनके लिए...

  • माता पार्वती की पूजा मुख्य मानी गई है, क्योंकि माता पार्वती ने ही अखण्ड तपस्या करके भगवान शिव को प्राप्त किया था और इसलिए उन्हें अखण्ड सौभाग्यवती का वरदान प्राप्त था.
  • सुहागिन महिलाएं पूरे शिव परिवार की पूजा जरूर करें.
  • उनकी पूजा करते समय इनकी मूर्ति बनानी है, यदि मूर्ति नहीं है तो चित्र या फिर सुपारी की पूजा कर सकती हैं.
  • लेकिन फल-फूल, मिठाई का भोग लगाएं और कथा अवश्य करें.

यह भी पढ़ें: करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं

करवाचौथ पर चंद्र उदय का समय जयपुर में 20 बजकर 24 मिनट का रहेगा. लेकिन ध्यान रहे कि सुहागिन महिलाओं को नग्न आंखों से चांद को देखना भी बेहद अशुभ होता है. इसलिए सुहागिनें घूंघट का पल्लू या फिर छलनी के जरिए चंद्रमा का दर्शन करें. इस दौरान चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए जल के कलश में थोड़ा सा कच्चा दूध जरूर मिलाएं और अगर गुलाब के पुष्प डालेंगे तो पति को धन-धान्य की वृद्धि होगी. इसके साथ-साथ सभी सुहागिन महिलाओं को विशेष ध्यान रखना है कि उन्हें अपने पति की छाया को जल के कलश में दिखाएं और उसके दर्शन जरूर करें.

जयपुर. पति-पत्नी के प्रेम और समर्पण का महापर्व करवाचौथ बुधवार (4 नवंबर) को है. पर्व की खरीदारी के लिए महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हिन्दू धर्म की परम्परानुसार सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ का खासा महत्व है. ऐसे में इस बार करवाचौथ पर एक अद्भुत संयोग भी बना रहा है. साथ ही किस शुभ मुहूर्त में पूजन करें और क्या रहेगी पूजन विधि आईए जानते हैं.

करवाचौथ पर जानिए पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

करवाचौथ पर परम्परानुसार महिलाएं सुहाग की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं. साथ ही चौथ माता की पूजा, चंद्रदेव को अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रत का पारण होगा. लेकिन इसके लिए कई खास बातों का ध्यान भी रखना आवश्यक है. इसको लेकर ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. राजेश शर्मा ने Etv Bharat से खास बातचीत में बताया कि, बुधवार को करवाचौथ का महापर्व आना भी बेहद शुभ संयोग है. करवाचौथ पर सुहागिनें चौथ माता की कथा सुनकर चंद्रमा को अर्घ्य देंगी. साथ ही विनायक महाराज की भी पूजा करेंगी.

यह भी पढ़ें: पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखकर, पति के खिलाफ ही धरने पर बैठी महिला

वहीं बुधवार के दिन पर्व आने से व्रत रखना कितना श्रेष्ठदायी रहेगा. इसको लेकर ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और शिव योग रहेगा. ये दोनों योग बहुत ही उत्तम योग है. जो कई साल के बाद देखने को मिले हैं. इसके अलावा चतुर्थी तिथि और बुधवार भी है, जो कि प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश जी को समर्पित है. इसलिए करवाचौथ पर सुहागिनें दिन में तीन बार पूजा कर सकेंगी, जिसके तहत जो सुहागिन महिलाएं सुबह जल्दी पूजा करना चाहती हैं. उनके लिए सुबह 7 बजकर 57 मिनट से 9 बजकर 20 मिनट तक का मुहूर्त उत्तम रहेगा. वहीं जो दिन में पूजन करना चाहेंगी, उनके लिए 4 बजकर 11 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट तक समय भी शुभ होगा. इसके बाद शाम 7 बजकर 11 से 10 बजकर 17 मिनट का शुभ मुहूर्त है. इन मुहूर्त के तहत सुहागिनें उपवास रखकर पूजा करके अर्घ्य दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें: करवा चौथ 2019ः सोलह श्रृंगार कर महिलाएं अब चांद के साथ ही करेंगी सजना का दीदार

अब ध्यान देने योग्य बातें...

ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. राजेश शर्मा के अनुसार जो सुहागिनें पूजा करती हैं उनके लिए...

  • माता पार्वती की पूजा मुख्य मानी गई है, क्योंकि माता पार्वती ने ही अखण्ड तपस्या करके भगवान शिव को प्राप्त किया था और इसलिए उन्हें अखण्ड सौभाग्यवती का वरदान प्राप्त था.
  • सुहागिन महिलाएं पूरे शिव परिवार की पूजा जरूर करें.
  • उनकी पूजा करते समय इनकी मूर्ति बनानी है, यदि मूर्ति नहीं है तो चित्र या फिर सुपारी की पूजा कर सकती हैं.
  • लेकिन फल-फूल, मिठाई का भोग लगाएं और कथा अवश्य करें.

यह भी पढ़ें: करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं

करवाचौथ पर चंद्र उदय का समय जयपुर में 20 बजकर 24 मिनट का रहेगा. लेकिन ध्यान रहे कि सुहागिन महिलाओं को नग्न आंखों से चांद को देखना भी बेहद अशुभ होता है. इसलिए सुहागिनें घूंघट का पल्लू या फिर छलनी के जरिए चंद्रमा का दर्शन करें. इस दौरान चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए जल के कलश में थोड़ा सा कच्चा दूध जरूर मिलाएं और अगर गुलाब के पुष्प डालेंगे तो पति को धन-धान्य की वृद्धि होगी. इसके साथ-साथ सभी सुहागिन महिलाओं को विशेष ध्यान रखना है कि उन्हें अपने पति की छाया को जल के कलश में दिखाएं और उसके दर्शन जरूर करें.

Last Updated : Nov 3, 2020, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.