जयपुर. राजधानी में आमेर तहसील के जालसू गांव में रविवार को यमुना नदी जल संवर्धन समिति की ओर किसानों की आमसभा आयोजित की गई. जिसमें यमुना नदी से बांडी नदी जोड़ो अभियान को लेकर सैकड़ों की संख्या में किसान एकजुट हुए. वहीं आम सभा के बाद यमुना नदी जल संवर्धन समिति और किसानों ने नायाब तहसीलदार मक्खन मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही यमुना नदी जल संवर्धन समिति और किसानों ने ज्ञापन के जरिए यमुना नदी को बांडी नदी से जोड़ने की मांग की.
वहीं यमुना नदी जल संवर्धन समिति के संयोजक महावीर शास्त्री, पीसीसी सचिव और जिला परिषद सदस्य मोहन डागर ने किसान आमसभा को सम्बोधित किया. मोहन डागर ने बताया कि यमुना नदी का पानी बांडी नदी में लाने का मुद्दा जिला परिषद की साधारण सभा में भी उठाया था. उन्होंने बताया कि यमुना नदी का पानी बांडी नदी में लाने के लिए किसानों के साथ आमसभा का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि बांडी नदी में यमुना नदी का पानी लाने के लिए केंद्र सरकार को डीपीआर बनाकर भेजी जाए.
पढ़ेंः जयपुर : फायरिंग कर व्यापारी से 2 लाख रुपए लूटे
डागर ने बताया कि बांडी नदी में यमुना नदी का पानी आने से आसपास के किसानों को काफी फायदा मिलेगा. नदी के पानी से किसानों की फसलों को भी लाभ होगा. पानी की कमी के चलते किसानों की फसलों को समय पर पानी नहीं मिलने की वजह से पैदावार ठीक नहीं हो पाती है. बांडी नदी में पानी आने से किसानों के खेतों में पैदावार भी अच्छी होगी.
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष रामबिहारी शर्मा, पूर्व सरपंच रमेश यादव, सरपंच नानगराम यादव, भट्टो की गली सरपंच राव मोहन सिंह, जालसु सरपंच मीरा देवी बुनकर पंचायत समिति सदस्य छीतरमल, मूरलीधर देवगुढा, शिवराज उदय, रोजदा सरपंच जयराम कुमावत सहित कई जनप्रतिनिधि और किसान मौजूद रहे.