जयपुर. नियमित कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षितों का भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने समर्थन किया है. उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा का 2017 का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर तंज कसा है और कंप्यूटर शिक्षक भर्ती संविदा के बजाए नियमित करने की मांग उठाई है.
पढ़ेंः घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब वरिष्ठ नेता कुलदीप धनखड़ की भाजपा में हुई घर वापसी
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने गोविंद सिंह डोटासरा का 2017 का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, '2017 में गोविंद सिंह डोटासरा को संविदा की नौकरियों पर आपत्ति थी. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में अभी भी संविदा भर्तियों को युवाओं का अपमान मानती हैं. फिर 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में कंप्यूटर शिक्षकों की नियमित भर्ती के वादे के उलट उन्हें संविदा पर क्यों रखा जा रहा है?
किरोड़ीलाल मीणा ने जो वीडियो पोस्ट किया है. उसमें वे संविदा पर भर्तियों के मामले में विधानसभा में तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार को घेरते दिख रहे हैं. उल्लेखनीय है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक के 10 हजार से ज्यादा पदों पर संविदा से बेरोजगारों को नौकरी देने की मंजूरी दी है. जबकि बेरोजगार स्थाई भर्ती की मांग कर रहे हैं.