ETV Bharat / city

Dausa Lady Doctor Suicide Case: चिकित्सक प्राण लेता नहीं, देता है, लेकिन कानून व्यवस्था के रक्षक बन चुके हैं भक्षक- किरोड़ी मीणा - Kirodi Lal Meena tweets in Dausa Lady doctor suicide case

दौसा की महिला डॉक्टर के आत्महत्या मामले में अब भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बयान (Kirodi Lal Meena statement in Dausa Lady doctor suicide case) आया है. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि डॉ अर्चना शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने से पहले यदि राजस्थान पुलिस सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की पालना करती, तो आज यह घटना देखनी नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को तत्परता से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए.

Kirodi Lal Meena statement in Dausa Lady doctor suicide case
दौसा की महिला डॉक्टर के आत्महत्या मामले में किरोड़ी लाल मीणा का बयान
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 11:15 PM IST

जयपुर. दौसा के लालसोट में महिला चिकित्सक अर्चना शर्मा के आत्महत्या करने के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. अब भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि चिकित्सक प्राण लेता नहीं, प्राण देता है. क्योंकि वो इस धरती का देवता है. लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था के रक्षक ही अब भक्षक बन चुके हैं. मीणा ने कहा कि डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने से पहले यदि पुलिस, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की पालना करती, तो यह घटना देखनी नहीं पड़ती.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में ट्वीट कर (Kirodi Lal Meena tweets in Dausa Lady doctor suicide case) और बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को तत्परता से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए. मीणा ने कहा कि चिकित्सक होने के नाते मैं चिकित्सक के दायित्व से परिचित हूं. इस परिपेक्ष में लालसोट में डॉक्टर अर्चना शर्मा के साथ हुई दुर्घटना असहनीय और अस्वीकार्य है. मीणा ने कहा कि अंधी, बहरी अशोक गहलोत सरकार से अनुरोध है कि वो दोषियों पर कार्रवाई करे.

महिला डॉक्टर के आत्महत्या मामले में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बयान

गौरतलब है कि दौसा के लालसोट में महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा के उपचार के दौरान एक प्रसूता ने दम तोड़ दिया था. जिसके बाद प्रसूता के परिजनों ने इस मामले में दबाव बनाकर पुलिस में चिकित्सक के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करवाया. इससे व्यथित होकर डॉ अर्चना शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी.

पढ़ें: Dausa Lady Doctor Suicide Case: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का देशव्यापी आंदोलन का एलान, 2 अप्रैल को होगा धरना-प्रदर्शन

जयपुर. दौसा के लालसोट में महिला चिकित्सक अर्चना शर्मा के आत्महत्या करने के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. अब भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि चिकित्सक प्राण लेता नहीं, प्राण देता है. क्योंकि वो इस धरती का देवता है. लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था के रक्षक ही अब भक्षक बन चुके हैं. मीणा ने कहा कि डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने से पहले यदि पुलिस, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की पालना करती, तो यह घटना देखनी नहीं पड़ती.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में ट्वीट कर (Kirodi Lal Meena tweets in Dausa Lady doctor suicide case) और बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को तत्परता से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए. मीणा ने कहा कि चिकित्सक होने के नाते मैं चिकित्सक के दायित्व से परिचित हूं. इस परिपेक्ष में लालसोट में डॉक्टर अर्चना शर्मा के साथ हुई दुर्घटना असहनीय और अस्वीकार्य है. मीणा ने कहा कि अंधी, बहरी अशोक गहलोत सरकार से अनुरोध है कि वो दोषियों पर कार्रवाई करे.

महिला डॉक्टर के आत्महत्या मामले में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बयान

गौरतलब है कि दौसा के लालसोट में महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा के उपचार के दौरान एक प्रसूता ने दम तोड़ दिया था. जिसके बाद प्रसूता के परिजनों ने इस मामले में दबाव बनाकर पुलिस में चिकित्सक के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करवाया. इससे व्यथित होकर डॉ अर्चना शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी.

पढ़ें: Dausa Lady Doctor Suicide Case: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का देशव्यापी आंदोलन का एलान, 2 अप्रैल को होगा धरना-प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.