जयपुर. रीट पेपर लेकर आ रहा कंटेनर पलटने से चालक रामनिवास की मौत के मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर विधवा मनीष जाट का धरना (REET paper container driver death case investigation demand) सांसद किरोड़ी मीणा के साथ लगातार तीसरे दिन भी जारी है.
दरअसल सोशल मीडिया में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का एक वीडियो वायरल (Minister Rajendra Gudha Viral Video) हो रहा है. जिसमें वे जयपुर पुलिस अधिकारी से फोन पर बात करते हुए दिख रहे हैं. इस फोन पर हो रही वार्ता में मंत्री कह रहे हैं कि यदि धरना उठाने के लिए पुलिस कार्रवाई करेगी तो सारा आरोप मेरे ऊपर आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कार्रवाई से मैसेज जाएगा कि किरोड़ी मीणा तो न्याय दिलाना चाह रहे थे लेकिन गुढ़ा ने धरना उठा दिया.
वायरल वीडियो में क्या?: पुलिस को मंत्री गुढ़ा ने फोन पर कहा कि आप कहीं पर भी कार्रवाई करो लेकिन यहां यदि कार्रवाई की तो मामला मेरे ऊपर ही आएगा. किरोड़ी 10 लाख का मुआवजा दिला रहे हैं और मैं नहीं दे रहा. यह मैसेज जाएगा और मेरी तो पूरी ही तल जाएगी. उनकी यही बातचीत वायरल हुई है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बूढ़ी मां और बेटा भी धरने में शामिल, किरोड़ी की यह है मांग : धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा की मांग है की रीट परीक्षा पेपर कंटेनर में ला रहे चालक की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच हो. साथ ही पीड़ित विधवा को 10 लाख रुपs की आर्थिक सहायता सरकार दें, और साथ में सरकारी नौकरी भी दे.
दीप्ति माहेश्वरी भी पहुंची : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के निवास पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी है. इस बीच किरोड़ी लाल मीणा से मिलने भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी पहुंची. दीप्ति माहेश्वरी ने सांसद मीणा और मृतक कंटेनर चालक की विधवा से मुलाकात की.