जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के बाहर से बुधवार देर शाम एक 4 महीने के मासूम का अपहरण होने का सनसनीखेज मामला (Kidnapping of child from outside SMS hospital) सामने आया है. मासूम की तलाश में जयपुर पुलिस जुटी हुई है और सभी थानों के एसएचओ नाकाबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि सैंथल दौसा से एक परिवार करीब 1 सप्ताह पहले अपने 4 साल के बच्चे का इलाज कराने एसएमएस अस्पताल आया. चिकित्सकों ने बच्चे को बांगड़ यूनिट में भर्ती कर लिया जहां पर उसका इलाज जारी है. बच्चे को उसके दादा, दादी और मां इलाज के लिए जयपुर लेकर आए थे और उनके साथ 4 महीने का एक मासूम भी मौजूद था. मां अपने 4 साल के बेटी की देखरेख में लगी हुई थी और 4 महीने का मासूम अपने दादा-दादी के पास मौजूद था.
अनजान व्यक्ति से बोलचाल पड़ी महंगी- डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि इलाजरत बच्चे के दादा-दादी और मां को मंगलवार शाम एक व्यक्ति बांगड़ यूनिट के बाहर मिला. जिस ने सहानुभूति जताते हुए उनसे बातचीत करना शुरू किया और बताया कि उसके बच्चे का भी इलाज हुआ है. बुधवार दोपहर फिर से वह व्यक्ति इलाजरत बच्चे के परिवार के सदस्यों से मिला और बच्चे को धनवंतरी में दिखाने की बात कही. अनजान व्यक्ति की बातों में आकर पहले परिवार के सदस्य अपने बीमार 4 साल के बच्चे को धनवंतरी में दिखाने ले गए. उसके बाद अनजान व्यक्ति ने एसएमएस अस्पताल के सामने मौजूद एक निजी अस्पताल में ले जाकर बच्चे को दिखाने की सलाह दी. इसके बाद वह अनजान व्यक्ति उन्हें सूर्या अस्पताल ले गया और चिकित्सक भास्कर से मिलवा कर बीमार बच्चे का चेकअप करवाया.
इसके बाद सभी वापस एसएमएस अस्पताल लौट आए और देर शाम बांगड़ यूनिट के गेट नंबर 5 के बाहर खाना खाने लगे. इस दौरान 4 महीने के मासूम को उस अनजान व्यक्ति ने अपनी गोद में उठा लिया और बच्चे की दादी अपनी बहू को खाना देने अंदर चली गई. वहीं दादा का ध्यान बंटा कर अनजान व्यक्ति 4 महीने के मासूम का अपहरण कर मौके से फरार हो गया. बच्चे की दादी जब बहू को खाना देकर वापस बाहर आई तब अनजान व्यक्ति और 4 महीने का मासूम गायब मिले. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने आसपास उस अनजान व्यक्ति और 4 महीने की मासूम की काफी तलाश की लेकिन उन्हें वह कहीं भी नहीं मिले.
पढ़ें- Jaipur Crime News: कार सवार बदमाशों ने युवक का किया अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती
इसके बाद मासूम की मां ने एसएमएस थाने पहुंच बच्चे का अपहरण होने की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सभी थानों को अलर्ट किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष का गांव में जमीन से संबंधित कोई विवाद भी चल रहा है, ऐसे में पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है.
पुलिस की आमजन से अपील, आरोपी की दें सूचना- 4 महीने के मासूम का नाम दिव्यांश उर्फ लक्की है, जिसके पिता का नाम अंकुर योगी है जो दौसा जिले के सैंथल थाना इलाके के चांदराणा गांव के रहने वाले हैं. वहीं आरोपी अज्ञात है जिसका कद करीब 6 फीट का और शरीर हट्टा-कट्टा है. आरोपी ने हाफ बाजू की ऑरेंज रंग की टी-शर्ट पहन रखी है, जिसमें काली एवं नीली पट्टी की डिजाइन बनी हुई है. आरोपी ने नीले रंग की फैडेड जींस पहन रखी है और पैरों में सैंडलनुमा जूते पहने हुए हैं. आरोपी के एक हाथ में कड़ा मौजूद है और कानों में कुडकी है. आरोपी सिर एक पर एक काले रंग का गमछा लपेट कर रखता है और चेहरे पर मास्क लगाकर रखता है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि उक्त हुलिया का कोई भी संदिग्ध व्यक्ति यदि किसी बच्चे के साथ दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दें.
20 से अधिक लोग हिरासत में- एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि चार महीने के मासूम दिव्यांश उर्फ लक्की की तलाश करने और आरोपी को पकड़ने के लिए 50 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की टीम लगातार जुटी हुई है. इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट और कमिश्नरेट स्पेशल टीम को भी वारदात का खुलासा करने के लिए लगाया गया है. आरोपी की लोकेशन को ट्रेस आउट करने के लिए टेक्निकल टीम का भी सुपरविजन लिया जा रहा है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं. पुलिस अब तक 2 दर्जन से भी अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर चुकी है.
पिता को पुलिस ने दी सूचना- 4 महीने के मासूम के पिता को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि उसके जिगर का टुकड़ा चोरी हो गया है. मासूम के पिता अंकुर योगी ने बताया कि वह अपने 4 साल के बेटे को एसएमएस अस्पताल के न्यूरो वार्ड में भर्ती करवाने के बाद वापस गांव लौट गया था. 4 साल के बेटे का ऑपरेशन किया जाना था और बुधवार शाम को ही चिकित्सक ने बेटे की फाइल मंगवा ली थी. जिसकी सूचना बच्चे के दादा-दादी ने अंकुर को दी, जिस पर अंकुर बुधवार शाम गांव से जयपुर के लिए रवाना हो गया. अंकुर जयपुर भी नहीं पहुंचा था कि तभी एसएमएस हॉस्पिटल थाने के एक पुलिसकर्मी ने उसे फोन कर उसके 4 महीने के मासूम के चोरी हो जाने की सूचना दी.
अंकुर का कहना है कि जो अनजान व्यक्ति उसके माता-पिता और पत्नी के साथ था उसे उसके परिवार का कोई भी सदस्य नहीं जानता है. अनजान व्यक्ति परिवार के सदस्यों को अस्पताल परिसर में ही मिला था, जिसने मेलजोल बढ़ा कर 4 महीने के मासूम का अपहरण कर लिया. 4 महीने के मासूम के अपहरण के बाद से ही मासूम की मां व दादी का रो-रो कर बुरा हाल है और उनकी तबीयत भी बिगड़ गई है. मासूम के अपहरण की सूचना पर गांव से जयपुर पहुंचे परिवार के अन्य सदस्य महिलाओं को संभालने में लगे हुए हैं.