जयपुर. परिवहन मंत्री के वायरल वीडियो (Viral Video) का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में भाजपा ने गहलोत के मंत्री पर जमकर निशाना साधा है. जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस घटना की निंदा की.
पूनिया ने कहा कि यह सरकार ही अहंकारी और अभिमानी है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जायज व्यक्तियों को भी सभी सुविधाएं और सहूलियत की भी पूरी व्यवस्था नहीं है. वहीं, जिन व्यक्तियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रहीं, उनके लिए भी नियम बनाकर सुविधाएं देनी चाहिए. पूनिया ने कहा, लेकिन यदि मंत्री जी से पद पर बैठे जिम्मेदार व्यक्तियों की इस प्रकार की बात करता है तो फिर उसे समाज भी देखता है और इसे किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता.
वहीं, भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा कि परिवहन मंत्री ने जो कुछ बोला, उसके बाद यह तो साफ हो गया कि इस सरकार में मंत्रियों की ही अधिकारी नहीं सुनते. ऐसे में खाचरियावास को तो मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
पढ़ें : यहां बन रहे हैं विधायकों के सुपर लग्जरी Flats, क्या बोले भाजपा और कांग्रेस विधायक...खुद सुनिए
गौरतलब है कि मंगलवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसमें पाइपलाइन उखाड़ रहे और पानी का कनेक्शन काटने आए अफसरों को धमकाते हुए नजर आ रहे थे और यह भी कह रहे थे कि कोई पानी का कनेक्शन काटने आए तो दो लात मारिए, चाहे कोई कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो. गरीब का पानी बंद नहीं होगा. मैं भगा दूंगा....
हालांकि, बाद में प्रताप सिंह खाचरियावास ने यह भी साफ कर दिया था कि जन सुनवाई के दौरान कुछ महिलाएं आकर रोने लगी थीं. इसलिए उन्हें गुस्सा आ गया था.