पंजाब के सवाल पर बोले खाचरियावास- सोनिया गांधी हमारी नेता, उनके हर फैसले में है पार्टी का हित - Navjot Singh Sidhu
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी संकट से जूझ रही कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर नवजोत सिंह सिद्धू को नियुक्त किया है. जब राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से इस संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह आलाकमान का फैसला है. सोनिया गांधी हमारी नेता हैं, ऐसे में उनका हर फैसला पार्टी हित में होता है.
जयपुर. पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि यह आलाकमान का फैसला है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का हर फैसला पार्टी हित में होता है.
पंजाब में बदले समीकरणों को देखते हुए राजस्थान में भी कई तरह के बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही बीते दिन राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने जब एक ट्वीट को रीट्वीट किया तो खलबली मच गई. इसके बाद से लगातार सियासी घमासान भी जारी है और कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.
इसको लेकर जब राजस्थान कांग्रेस के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में अभी किसी भी तरह की जानकारी नहीं है. उन्होंने किसी भी तरह के सवाल का जवाब देने से भी मना कर दिया.
वहीं नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर जब परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं. वह हम सब की नेता हैं. ऐसे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी जो फैसला लेती है वह सबकी सहमति से लिया जाता है और सबको मानना भी होता है. हालांकि परिवहन मंत्री सवालों से बचते नजर आए.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज रोड सेफ्टी काउंसिल की 18वीं बैठक ली. सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से यह बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का निर्णय लिया गया है. एनएचएआई को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.
इस बैठक में परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी, परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान हाइवे पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर परिवहन मंत्री ने दिशा निर्देश जारी किए. परिवहन मंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट हाईवे पर हो रहे हैं. खराब सड़कों के लिए दोषी कंपनियों पर एनएचएआई को कार्रवाई करनी चाहिए. जयपुर दिल्ली हाईवे का काम पूरा नहीं हुआ है.
इसके साथ ही उन्होंने बीआरटीएस कॉरिडोर को लेकर कहा कि जयपुर शहर से बीआरटीएस कॉरिडोर को भी हटाएंगे. जब पिछली बार रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक ली गई थी तो उसमें बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का निर्णय लिया था और आज भी इस पर मंथन किया गया है.