जयपुर. राजधानी के सिविल लाइन्स स्थित अपने निवास पर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने 30 दिव्यांगों को विधायक कोष से स्वीकृत (Scooty Distribution for Divyang in Jaipur) स्कूटी का वितरण किया. यह सभी लोग सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. खाचरियावास ने एलान किया कि आने वाले दिनों में नियमों में बदलाव कर दिव्यांगों को स्कूटी की जगह ई-रिक्शा देने का प्रावधान भी किया जाएगा, ताकि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पाल सकें. इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी. ऐसा सभी विधानसभा क्षेत्रों में करने का प्रयास किया जाएगा.
गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री खाचरियावास सभी दिव्यांगों से मुलाकात कर सबको शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर विधायक को 5 करोड़ का फंड गहलोत सरकार में मिल रहा है. यदि सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र में दिव्यांगों को ई-रिक्शा और स्कूटी बांटेंगे तो उससे इन लोगों को बड़ा फायदा होगा. सभी दिव्यांगों के गले में कांग्रेस का दुपट्टा होने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि यह सभी दिव्यांग कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. जब कांग्रेस का विधायक स्कूटी बांट रहा है तो उनके गले में कांग्रेस का ही दुपट्टा होगा.
सांगानेर नगर निगम जोन में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के प्रदर्शन किए जाने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि उनकी जो भी मांग होगी, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा. नगर निगम सरकार से बड़े नहीं हैं. पुष्पेंद्र भारद्वाज की जो भी मांग है उसके लिए नगर निगम की मेहरबानी की आवश्यकता नहीं है. नगर निगम और जेडीए को यह गलतफहमी भी नहीं होनी चाहिए कि उनके भरोसे ही सरकार चल रही है. इसलिए अधिकारियों को ईमानदारी से काम करना चाहिए.
पट्टा देने के अभियान को लेकर खाचरियावास ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में पट्टा देने में कई तरह की छूट दी गई है, फिर भी बहुत कम पट्टे दिए जा रहे हैं. जो भी अधिकारी कर्मचारी पट्टे देने के अभियान में लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोई भी अधिकारी पट्टों के बदले में पैसे मांगता है और भ्रष्टाचार करता है तो मुझे बताएं, मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी काम नहीं कर रहे, उन्हें छोटी जगह पर भेजा जाएगा और छोटी जगह पर पट्टे देने का अच्छा काम करने वालों को यहां लेकर आएंगे. प्रदेश में ऐसी नगरपालिका है जहां दो-दो हजार पट्टे दिए जा चुके हैं. बैठे रहने वाले अधिकारियों को एक मौका और दिया है. उसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों के बयानों को लेकर (Angry Congress MLA in Rajasthan) खाचरियावास ने कहा कि उन लोगों से पूछना चाहिए कि प्रदेश में गुड गवर्नेंस है, अच्छा काम हो रहा है, सबकी सुनवाई भी हो रही है, यदि फिर भी किसी की नाराजगी है तो हाथ जोड़कर दूर की जाएगी. मीडिया से रूबरू होते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आटा, दाल, चावल और अन्य खाद्य सामग्रियों पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया है.
आजादी के बाद पहली बार आटे पर टैक्स लगा है, इसका पाप मोदी सरकार को लगेगा : उन्होंने कहा कि जयपुर एक ऐसा शहर है, जहां देश में सबसे पहले आटा, दाल, चावल पर जीएसटी लगाने का विरोध हुआ था और एक बड़ा प्रदर्शन किया गया था. आज पूरा देश इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है. खाचरियावास ने कहा कि कल 21 जुलाई को जयपुर में ईडी के दफ्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें जयपुर के लोग शामिल होंगे.