जयपुर: बिजली को लेकर विपक्ष के हमलों का विधानसभा पहुंचे प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariaywas) ने जवाब दिया है. भाजपा की मजम्मत की है. कहा है कि पार्टी अपराध बोध की शिकार है. उन्होंने कटाक्ष सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लेकर किया है. वोट कैसे मिलते थे और अब कैसे कट रहे हैं इसकी वजह बताई है.
डॉ महेश जोशी ने कोविड प्रोटोकॉल पर BJP के रवैए पर जताई हैरानी, कथनी और करनी को लेकर उठाए सवाल
खाचरियावास ने कहा कि पार्टी के नेता असमंजस में हैं. उन्हें पहले मोदी के नाम पर वोट मिलते थे और आज मोदी के नाम पर वोट कटते हैं, इसलिए भाजपा नेताओं ने मोदी जी की माला जपना बंद कर दी है
विधानसभा पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- पहले भाजपा के नेता मोदी जी की माला जपते रहते थे और आप आज स्थिति यह है कि भाजपा नेताओं ने मोदी जी का नाम लेना ही बंद कर दिया है. जानते हैं कि पहले मोदी जी के नाम से वोट मिल रहे थे और आज मोदी जी का नाम लेने से वोट कट जाते हैं.
भाजपा नेताओं को वह दिन याद आ जाते हैं जब जनता के साथ वादा किया गया था कि 15 लाख रुपये दूंगा, पेट्रोल डीजल के दाम कम करूंगा अच्छे दिल लेकर आऊंगा.
भाजपा की ओर से बिजली कुप्रबंधन को लेकर लगाए गए आरोप पर खाचरियावास ने कहा कि बिजली को लेकर बहुत अच्छा प्रबंधन प्रदेश में किया गया है भाजपा गलत आंकड़े पेश कर रही है और गलत आरोप लगा रही है.