जयपुर. जयपुर कथक केंद्र में तीन दशक से अपनी सेवाएं दे रहे नृत्य गुरु राजकुमार जबड़ा का बुधवार को निधन (Kathak dance guru Rajkumar Jabra passes away) हो गया. राजकुमार जबड़ा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. अपने पिता पंडित कन्हैयालाल जबड़ा से कथक नृत्य की कला सीखने वाले राजकुमार के शिष्य आज देश ही नहीं विदेश में भी जयपुर घराने का नाम रोशन कर रहे हैं. जबड़ा के निधन से जयपुर कथक जगत में शोक की लहर दौड़ गई.
वरिष्ठ कथक नृत्यांगना रेखा ठाकर ने नृत्य गुरु राजकुमार जबड़ा के निधन को जयपुर के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि जबड़ा घरानेदार कथक नृतक थे. उन्होंने अपनी शिक्षा अपने पिता प्रख्यात नृत्य गुरु कन्हैयालाल जबड़ा से प्राप्त की. राजकुमार बचपन से ही होनहार और प्रतिभावान कथक नृतक थे. लयकारी, चक्कर और उपज उनके नृत्य की विशेषताएं थीं.
पढ़ें. Rajasthan Budget 2022 : मां का अंतिम संस्कार कर बजट को अंतिम रूप देने पहुंचे IAS अखिल अरोड़ा...
वह अच्छे नृतक होने के साथ-साथ कथक के साथ तबला संगत करने में भी माहिर थे. जयपुर कथक केंद्र में नृत्य गुरु के पद पर रहते हुए उन्होंने कई शिष्यों को पारंगत किया. उनके दोनों पुत्र भी अच्छे कथक नृत्यक हैं. उनके जाने से जयपुर कथक केंद्र सूना सा हो गया है.