जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को भी राम नाम का प्रभाव समझ में आ गया है. उनके अनुसार ये राम नाम का ही प्रभाव है कि जो पार्टी कभी छोटी हुआ करती थी आज कहां पहुंच गई और जो कभी देश पर राज किया करती थी उनकी आज क्या स्थिति हो गई.
सदन में गहलोत ने जय श्रीराम बोलकर भाजपा पर किया था कटाक्ष...
दरअसल, राजस्थान वित्त एवं विनियोग विधेयक 2019 पर रिप्लाई के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जय श्रीराम का उद्बोधन किया और कहा कि जय श्रीराम के नाम का स्मरण करके सब को अच्छा लगता है.
पढ़ें: जसराम गुर्जर हत्याकांड : डॉक्टर के मुताबिक लगी थी 6 गोलियां, अलवर SP ने दिए जांच के आदेश
सदन में बैठा हर एक शख्स इससे प्रसन्न होता है, लेकिन इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष भी किया था. कटारिया ने आगे कहा कि भले ही उनका मन चाहे या न चाहे, अब उनको गौ माता को भी गौ माता कहना ही पड़ेगा और वे बंदे मातरम का नारा भी लगाएंगे.