ETV Bharat / city

जेल में कोरोना विस्फोट पर कटारिया की गहलोत सरकार को सलाह...टेस्ट के बाद ही जेल में दें एंट्री...करें ये इंतजाम

author img

By

Published : May 17, 2020, 4:15 PM IST

राजधानी जयपुर के जेल में कोरोना मरीज मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जेल में बिना स्क्रीनिंग और जांच रिपोर्ट आए जेल में किसी को जाने नहीं दिया जाए.

गुलाबचंद कटारिया न्यूज, जयपुर जेल में कोरोना वायरस,  Corona virus in Jaipur jail
कटारिया की सरकार को सलाह

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अब जयपुर जेल और केंद्रीय कारागार को भी इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. जयपुर जेल में हुए कोरोना विस्फोट पर पूर्व गृह और कारागार मंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं. कटारिया ने कहा यह घटना हम सबके लिए सबक है कि अब बिना स्क्रीनिंग और जांच रिपोर्ट आए जेल में किसी को एंट्री नहीं दी जाए.

कटारिया की सरकार को सलाह

रविवार को एक बयान जारी कर कटारिया ने कहा कि जेल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होना बहुत मुश्किल है. लेकिन अब हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा बिना जांच और रिपोर्ट आए नए कैदी को प्रवेश ना मिले. कटारिया ने कहा कि जेल में सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं सीमित है, ऐसे में जयपुर जेल और केंद्रीय कारागार में कैदियों को समुचित इलाज मिल पाए इसके लिए बाहर से मेडिकल यूनिट यहां तैनात की जाए.

पढ़ें- जयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत

कटारिया ने कहा, सभी कैदियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और भविष्य में हमारे जैन सुरक्षित रहे इसका भी ध्यान रखना होगा. कटारिया के अनुसार जयपुर जेल में यदि स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं को फॉलो करने के लिए पूरे इंतजाम नहीं है तो फिर कैदियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए अन्यथा वहां ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होते वे रोगी मरीजों को अलग और स्वस्थ मरीजों को अलग रखा जाना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि परिसर के भीतर ही उन्हें समुचित उपचार देकर वापस स्वस्थ किया जाना चाहिए. कटारिया के अनुसार जेल में कोरोना बड़ा गंभीर विषय है क्योंकि यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं कोई चूक जरूर हुई है और भविष्य में इस प्रकार की चूक को सुधारना बेहद जरूरी है.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अब जयपुर जेल और केंद्रीय कारागार को भी इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. जयपुर जेल में हुए कोरोना विस्फोट पर पूर्व गृह और कारागार मंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं. कटारिया ने कहा यह घटना हम सबके लिए सबक है कि अब बिना स्क्रीनिंग और जांच रिपोर्ट आए जेल में किसी को एंट्री नहीं दी जाए.

कटारिया की सरकार को सलाह

रविवार को एक बयान जारी कर कटारिया ने कहा कि जेल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होना बहुत मुश्किल है. लेकिन अब हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा बिना जांच और रिपोर्ट आए नए कैदी को प्रवेश ना मिले. कटारिया ने कहा कि जेल में सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं सीमित है, ऐसे में जयपुर जेल और केंद्रीय कारागार में कैदियों को समुचित इलाज मिल पाए इसके लिए बाहर से मेडिकल यूनिट यहां तैनात की जाए.

पढ़ें- जयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत

कटारिया ने कहा, सभी कैदियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और भविष्य में हमारे जैन सुरक्षित रहे इसका भी ध्यान रखना होगा. कटारिया के अनुसार जयपुर जेल में यदि स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं को फॉलो करने के लिए पूरे इंतजाम नहीं है तो फिर कैदियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए अन्यथा वहां ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होते वे रोगी मरीजों को अलग और स्वस्थ मरीजों को अलग रखा जाना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि परिसर के भीतर ही उन्हें समुचित उपचार देकर वापस स्वस्थ किया जाना चाहिए. कटारिया के अनुसार जेल में कोरोना बड़ा गंभीर विषय है क्योंकि यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं कोई चूक जरूर हुई है और भविष्य में इस प्रकार की चूक को सुधारना बेहद जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.