जयपुर. करौली की सपोटरा तहसील के बुकाना गांव में मंदिर माफी की जमीन के लिए जिंदा जलाए पुजारी बाबूलाल के बेटे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बेटे ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर कर परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि पुलिस विधायक के प्रभाव में है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहा है. याचिका पर कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की अनुमति भी मांगी गई है.
मृतक पुजारी बाबूलाल की पुत्र विशराज ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर अपनी और अपने परिजनों की जान माल की सुरक्षा मांगी है. याचिका में कहा कि स्थानीय विधायक की पार्टी सत्ता में है और पुलिस और प्रशासन उसके उनके प्रभाव में हैं. इसके साथ ही आरोपी क्षेत्र की दबंग और प्रभावशाली है. इसी वजह से उसके परिवार को खतरा है उसको पूर्वी सुरक्षा दी जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: पुजारी हत्याकांड: CID-CB के SP पहुंचे घटना स्थल पर, जुटाए जा रहे साक्ष्य
याचिका में राज्य सरकार, पुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस अधीक्षक और थाना अधिकारी को पक्षकार बनाया गया है. गौरतलब है कि बीते दिनों करोली में बुकना गांव में राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जमीन विवाद के चलते जला दिया था.