जयपुर. कल्याण सिंह के स्थान पर राजस्थान के नए राज्यपाल नियुक्त किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र 9 सितंबर को राजस्थान के 44 वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. कलराज मिश्र को हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस शपथ दिलाएंगे.
राज भवन में दोपहर 1 बजकर 10 मिनिट पर कलराज मिश्र को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. कलराज मिश्र इससे पहले हिमाचल के राज्यपाल थे.
यह भी पढ़ेंः शिक्षक दिवस: गुरू जिसने अपना सारा जीवन बच्चों का भविष्य संवारने में लगा दिया
9 सितंबर को लखनऊ पहुंचेंगे कल्याण सिंह
कल्याण सिंह 9 सितंबर को लखनऊ पहुंचेंगे. कल्याण सिंह का गृह राज्य उत्तर प्रदेश है, और गृह जिला लखनऊ. ऐसे में माना जा रहा है कि 8 सितंबर देर रात या 9 सितंबर सुबह वह जयपुर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.