जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हुआ, जिससे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने अपनी एक खुशी ट्विटर के जरिए भी साझा की है. वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35A हटाने की वर्षगांठ पर भी उन्होंने देशवासियों को बधाई दी है.
ट्विटर के जरिए दिए अपने संदेश में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मैं राम मंदिर भूमि पूजन से अभिभूत हूं. हम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध थे और आज हमारी प्रतिबद्धता पूर्ण हो रही है. क्योंकि मैं भी लंबे समय तक मंदिर आंदोलन से जुड़ा रहा. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने, ऐसी हमने कल्पना की थी. आज हमारी यह कल्पना साकार रूप ले रही है. उन्होंने कहा कि हम सदैव यही चाहते थे कि मंदिर के निर्माण से भारत की दुनिया में प्रतिष्ठा और बढ़ेगी. यह मंदिर सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रीय एकता और वसुधैव कुटुम्बकम के प्रतीक के रूप में स्थापित होगा.
-
जासु बिरहँ सोचहु दिन राती।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता।
आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।#JaiShriRam pic.twitter.com/xTVsbRCCH3
">जासु बिरहँ सोचहु दिन राती।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) August 5, 2020
रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता।
आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।#JaiShriRam pic.twitter.com/xTVsbRCCH3जासु बिरहँ सोचहु दिन राती।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) August 5, 2020
रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता।
आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।#JaiShriRam pic.twitter.com/xTVsbRCCH3
यह भी पढ़ेंः हम भी 'राम' के वंशज...उनके नाम पर राजनीति स्वीकार्य नहीं : खाचरियावास
राज्यपाल ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया और कहा कि न्यायालय के फैसले आम सहमति और जन भावना के अनुरूप यह काम हो रहा है. मैं राम मंदिर आंदोलन से जुड़े करोड़ों संतों और सभी नागरिकों का अभिनंदन करता हूं. राज्यपाल अपने परिजनों के साथ सुंदरकांड का पाठ भी करेंगे और बुधवार रात 101 दीपक की रोशनी से राजभवन को रोशन भी किया जाएगा.
-
आज से एक वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर पूरे देश को एकीकृत कर, "एक विधान, एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान" को स्थापित कर शतकों से विकास की मुख्यधारा से पृथक हो चुके प्रदेश को जोड़ा गया।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज धारा 370 और 35A हटने की वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/ISpmBR6Pw7
">आज से एक वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर पूरे देश को एकीकृत कर, "एक विधान, एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान" को स्थापित कर शतकों से विकास की मुख्यधारा से पृथक हो चुके प्रदेश को जोड़ा गया।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) August 5, 2020
आज धारा 370 और 35A हटने की वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/ISpmBR6Pw7आज से एक वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर पूरे देश को एकीकृत कर, "एक विधान, एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान" को स्थापित कर शतकों से विकास की मुख्यधारा से पृथक हो चुके प्रदेश को जोड़ा गया।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) August 5, 2020
आज धारा 370 और 35A हटने की वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/ISpmBR6Pw7
अनुच्छेद- 370 और 35A हटाने की वर्षगांठ पर भी शुभकामनाएं
राज्यपाल कलराज मिश्र ने ट्विटर के जरिए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35A हटाने की पहली वर्षगांठ पर भी देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज से एक साल पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाकर पूरे देश को एकीकृत कर 'एक विधान एक निशान एक प्रधान और एक संविधान' को स्थापित करने से विकास की मुख्यधारा से पृथक हो चुके प्रदेश को जोड़ा गया. आज अनुच्छेद-370 और 35A हटाने की वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को बधाई.