ETV Bharat / city

शून्यकाल में कल्पना देवी ने उठाया चंबल में अवैध बजरी खनन का मामला - राजस्थान विधानसभा न्यूज

राजस्थान विधानसभा में चंबल में अवैध बजरी खनन के मामले को भाजपा विधायक कल्पना देवी ने उठाया. भाजपा विधायक ने स्थगन के जरिए यह मामला उठाते हुए कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन इस कार्रवाई में छोटे और गरीब लोगों को प्रताड़ित करना उचित नहीं.

Illegal Gravel Mining Case in Vidhan Sabha, राजस्थान विधानसभा न्यूज
शून्यकाल में कल्पना देवी ने उठाया चंबल में अवैध बजरी खनन का मामला
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 7:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में चंबल में अवैध बजरी खनन का मामला भी उठा. भाजपा विधायक कल्पना देवी ने स्थगन के जरिए यह मामला उठाते हुए कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन इस कार्रवाई में छोटे और गरीब लोगों को प्रताड़ित करना उचित नहीं.

शून्यकाल में कल्पना देवी ने उठाया चंबल में अवैध बजरी खनन का मामला

पढ़ें- भूमि अधिग्रहण किए बिना शुरू नहीं होंगे सीवरेज के नए प्रोजेक्ट्स- शांति धारीवाल

कल्पना देवी ने इस दौरान पिछले दिनों कोटा में अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त नावें तोड़ने का मामला उठाते हुए कहा कि जिस तरह प्रशासन ने इन गरीब लोगों की नाव तोड़ी, क्या कभी शहर की सड़कों पर अवैध बजरी लेकर दौड़ते हुए किसी ट्रक या ट्रोले को जेसीबी से नष्ट किया गया. कल्पना देवी ने कहा अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए प्रशासन प्रयास तो कर रहा है, लेकिन छोटे और गरीब लोगों पर ही कार्रवाई सीमित है. जबकि बजरी माफिया गिरोह में जो बड़े और रसूखदार हैं, उन पर कार्रवाई करने से प्रशासन बचता है. कल्पना देवी ने मांग की कि कम से कम इस तरह भेदभाव पूर्ण कार्रवाई ना हो.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में चंबल में अवैध बजरी खनन का मामला भी उठा. भाजपा विधायक कल्पना देवी ने स्थगन के जरिए यह मामला उठाते हुए कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन इस कार्रवाई में छोटे और गरीब लोगों को प्रताड़ित करना उचित नहीं.

शून्यकाल में कल्पना देवी ने उठाया चंबल में अवैध बजरी खनन का मामला

पढ़ें- भूमि अधिग्रहण किए बिना शुरू नहीं होंगे सीवरेज के नए प्रोजेक्ट्स- शांति धारीवाल

कल्पना देवी ने इस दौरान पिछले दिनों कोटा में अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त नावें तोड़ने का मामला उठाते हुए कहा कि जिस तरह प्रशासन ने इन गरीब लोगों की नाव तोड़ी, क्या कभी शहर की सड़कों पर अवैध बजरी लेकर दौड़ते हुए किसी ट्रक या ट्रोले को जेसीबी से नष्ट किया गया. कल्पना देवी ने कहा अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए प्रशासन प्रयास तो कर रहा है, लेकिन छोटे और गरीब लोगों पर ही कार्रवाई सीमित है. जबकि बजरी माफिया गिरोह में जो बड़े और रसूखदार हैं, उन पर कार्रवाई करने से प्रशासन बचता है. कल्पना देवी ने मांग की कि कम से कम इस तरह भेदभाव पूर्ण कार्रवाई ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.