ETV Bharat / city

रॉकी मित्तल के मामले में जज की गाड़ी की बत्ती तलाशने जयपुर आएगी कैथल पुलिस - रॉकी मित्तल का मामला

हरियाणा सरकार के पूर्व पब्लिसिटी चीफ एडवाइजर एवं पब्लिसिटी चेयरमैन रॉकी मित्तल को कैथल पुलिस ने पंचकूला से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रॉकी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. अब कैथल पुलिस जज की गाड़ी की बत्ती तलाशने जयपुर आएगी.

rocky mittal arrested judge case,  kaithal police latest news
रॉकी मित्तल का मामला
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:18 PM IST

कैथल/जयपुर. रॉकी मित्तल के मामले में कैथल पुलिस बेहद अजीबोगरीब कानूनी कार्रवाई कर रही है. दरअसल रॉकी मित्तल को गिरफ्तार करके पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से मित्तल को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इन तीन दिनों के दौरान पुलिस रॉकी मित्तल को लेकर जयपुर जाएगी, ताकि उस बत्ती को बरामद किया जा सके, जो उसने जज के मुंह पर दे मारी थी. बताया जा रहा है कि रॉकी मित्तल ने जज की गाड़ी से चुराई वो बत्ती जयपुर में अपने एक दोस्त के पास छिपाकर रखी है.

पढ़ें- अजमेर प्रवास के दौरान NRI चंडोक ने खुद को बताया रॉ अधिकारी और ली पुलिस सुरक्षा, गिरफ्तार

रॉकी की गिरफ्तारी की वजह सरकार के खिलाफ बगावत है, जिसके चलते लगभग 6 साल पुराना मामला फिर से खोला गया गया है. उस वक्त रॉकी ने जज की कार की बत्ती उतारकर जज के ही मुंह पर दे मारी थी. हालांकि रॉकी का कहना है कि तीन बार बंद हो चुके केस को बार-बार सिर्फ खुंदक निकालने के लिए खोला जा रहा है. बात 12 मई 2015 की है, जब झज्जर के तत्कालीन एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विवेक नासिर अपनी साली के विवाह समारोह में शरीक होकर पटियाला से लौट रहे थे.

गौरतलब है कि कैथल जिले से ताल्लुक रखते जय भगवान उर्फ रॉकी मित्तल रॉकी मित्तल मोदी भक्त कहलाते हैं. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार में गाने गाए थे. इसके बाद पिछले 6 साल से वह प्रदेश की सरकार के लिए प्रचार कर रहे थे. 2019 में प्रदेश की सरकार ने रॉकी मित्तल को 'एक और सुधार' कार्यक्रम का प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी बनाया था.

ये भी पढ़ें: रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी पर पंचकूला पुलिस ने बताया क्यों हुई कार्रवाई

वहीं कुछ समय बाद उन्हें उस पद से हटा दिया गया था. इसके बाद फरवरी 2020 में रॉकी को स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंप दी गई. अब 16 दिसंबर 2020 को रॉकी को इस पद से भी हटा दिया गया. अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल ने अपने आदेश में अपरिहार्य कारण बताए थे.

कैथल/जयपुर. रॉकी मित्तल के मामले में कैथल पुलिस बेहद अजीबोगरीब कानूनी कार्रवाई कर रही है. दरअसल रॉकी मित्तल को गिरफ्तार करके पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से मित्तल को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इन तीन दिनों के दौरान पुलिस रॉकी मित्तल को लेकर जयपुर जाएगी, ताकि उस बत्ती को बरामद किया जा सके, जो उसने जज के मुंह पर दे मारी थी. बताया जा रहा है कि रॉकी मित्तल ने जज की गाड़ी से चुराई वो बत्ती जयपुर में अपने एक दोस्त के पास छिपाकर रखी है.

पढ़ें- अजमेर प्रवास के दौरान NRI चंडोक ने खुद को बताया रॉ अधिकारी और ली पुलिस सुरक्षा, गिरफ्तार

रॉकी की गिरफ्तारी की वजह सरकार के खिलाफ बगावत है, जिसके चलते लगभग 6 साल पुराना मामला फिर से खोला गया गया है. उस वक्त रॉकी ने जज की कार की बत्ती उतारकर जज के ही मुंह पर दे मारी थी. हालांकि रॉकी का कहना है कि तीन बार बंद हो चुके केस को बार-बार सिर्फ खुंदक निकालने के लिए खोला जा रहा है. बात 12 मई 2015 की है, जब झज्जर के तत्कालीन एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विवेक नासिर अपनी साली के विवाह समारोह में शरीक होकर पटियाला से लौट रहे थे.

गौरतलब है कि कैथल जिले से ताल्लुक रखते जय भगवान उर्फ रॉकी मित्तल रॉकी मित्तल मोदी भक्त कहलाते हैं. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार में गाने गाए थे. इसके बाद पिछले 6 साल से वह प्रदेश की सरकार के लिए प्रचार कर रहे थे. 2019 में प्रदेश की सरकार ने रॉकी मित्तल को 'एक और सुधार' कार्यक्रम का प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी बनाया था.

ये भी पढ़ें: रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी पर पंचकूला पुलिस ने बताया क्यों हुई कार्रवाई

वहीं कुछ समय बाद उन्हें उस पद से हटा दिया गया था. इसके बाद फरवरी 2020 में रॉकी को स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंप दी गई. अब 16 दिसंबर 2020 को रॉकी को इस पद से भी हटा दिया गया. अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल ने अपने आदेश में अपरिहार्य कारण बताए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.