जयपुर. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को मेघालय हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में जस्टिस मोहम्मद रफीक को मेघालय हाइकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी. इसके बाद राष्ट्रपति भवन से जस्टिस रफीक के मुख्य न्यायधीश पद पर नियुक्ति वारंट जारी किए गए.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के हाल के लिए भाजपा खुद जिम्मेदार : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
25 मई 1960 को जन्मे जस्टिस रफीक ने विधि स्नातक होने के बाद 8 जुलाई 1984 से जयपुर बेंच में वकालत शुरू की थी. कई सरकारी विभागों के वकील रहने के साथ ही रफीक राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता भी रह चुके हैं. कई महत्वपूर्ण मामलों में बतौर अधिवक्ता पैरवी करने के बाद इन्हें 15 मई 2006 को हाइकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. राजस्थान हाइकोर्ट में न्यायाधीश के 50 पद स्वीकृत हैं, जबकि वर्तमान में 22 न्यायाधीश काम कर रहे हैं. जस्टिस रफीक के जाने के बाद पदों की संख्या घटकर 21 रह जाएगी.