जयपुर. कोरोना काल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को राजस्थान और गुजरात से जुड़े महापौर और उपमहापौर उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया है. साथ ही संकट के इस समय में जनता के बीच रहकर जन सेवा के कार्यों में खुद को समर्पित करने का आह्वान भी किया है.
इस वीडियो संवाद में गुजरात के 9 मौजूदा महापौर और उपमहापौर जबकि राजस्थान के पांच शहरों के निवर्तमान, मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर शामिल हुए. इस दौरान राजस्थान से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव मौजूद है.
पढ़ेंः जयपुर में लॉकडाउन के बीच नशे के सौदागर सक्रिय, स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त
नड्डा ने प्रदेश के 5 शहरों के जनप्रतिनिधियों से वन टू वन बातचीत की और सुझाव भी लिए. हालांकि राजस्थान से जुड़े इन जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के चलते निगम और निकाय के जरिए समुचित राहत कार्यों के कारण नहीं होने की बात भी कही है, लेकिन ये भी कहा कि वो पार्टी के कार्यकर्ता के नाते सेवा कार्यों में जी जान से जुटे हैं.
जयपुर से निवर्तमान उपमहापौर मनोज भार्गव भी इस संवाद में जुड़े. इस दौरान उन्होंने नड्डा को बताया कि जयपुर में भाजपा के विधायक, सांसद, अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मदद से सभी पार्षद वार्डों में जन सेवा के कार्यों में जुटे हैं, ताकि संकट की घड़ी में जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद कर सके.
पढ़ेंः कारगिल शहीद के घर के बाहर मिली अज्ञात बाइक, पुलिस ने दिखाया गैर जिम्मेदाराना रवैया
भार्गव ने इस दौरान प्रदेश के भीलवाड़ा मॉडल की प्रशंसा लूट रही प्रदेश सरकार को लेकर भी कटाक्ष किया. भार्गव ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार भीलवाड़ा मॉडल को देशभर में आगे करके अपनी प्रशंसा तो करवा रही है, लेकिन जयपुर के रामगंज में वह मॉडल क्यों नहीं लागू हो पाया, उसका कारण स्वीकार करने से डरती है. इस संवाद के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश भर में बीजेपी जनप्रतिनिधियों की मदद से कराए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री संतोष को दी है.