जयपुर. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद एकाएक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले अंबेडकर सर्किल गए. जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद अचानक होटल शकुन पहुंच गए. यहां पहले से ही नड्डा के पुत्र भी मौजूद थे. करीब एक घंटा नड्डा यहां पर रुके और इस दौरान प्रदेश से जुड़े कुछ नेताओं के साथ उनकी मंत्रणा में हुई.
जेपी नड्डा होटल में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के साथ पहुंचे. इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीपी चौधरी भी यहां आ गए. वहीं पूर्व महापौर पंकज जोशी भी होटल पहुंच गए.
बताया जा रहा है नड्डा ने होटल में कुछ देर आराम किया. वहीं इन नेताओं के साथ चर्चा भी की. हालांकि सतीश पूनिया जेपी नड्डा को होटल शकुन छोड़ने के बाद वापस चले गए. जब नड्डा निकलने वाले थे तब वे वापस होटल आए.
माना जा रहा है इस दौरान जेपी नड्डा ने अरुण चतुर्वेदी और पी पी चौधरी से भी प्रदेश भाजपा और नेताओं से जुड़ा कुछ फीडबैक लिया.