ETV Bharat / city

JP नड्डा ने इशारों-इशारों में बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, साथ मिलकर आगे बढ़ने का किया आह्वान

राजस्थान बीजेपी में चल रहे सियासी घमासान के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जयपुर दौरे के दौरान प्रदेश के नेताओं को एकजुटता का संदेश दिए. साथ ही आगामी चुनाव में कांग्रेस का सफाया और बीजेपी का कमल खिलाने के लिए एकजुट होने की अपील भी की. वहीं नड्डा ने इशारों ही इशारों में गुटबाजी में जुटे प्रदेश नेताओं को कई नसीहत भी दे डाली.

Rajasthan news  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  Rajasthan Politics news  BJP in rajasthan  Rajasthan BJP leaders  jaipur politics  Jaipur visiting Nadda  जयपुर लेटेस्ट न्यूज  jaipur latest news  JP Nadda visiting Rajasthan
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:47 PM IST

जयपुर. राजधानी में स्थित बिरला सभागार में हुई प्रदेश कार्य समिति की पहली बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने प्रदेश नेताओं को कई टास्क दिए. लेकिन, इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि बीजेपी काडर बेस्ट पार्टी है. इसमें संगठन को मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी है.

जेपी नड्डा का संबोधन

नड्डा ने कहा कि आज नेता सेल्फ एनालिसिस करना छोड़ चुके हैं, लेकिन इस तरह के काम करने से हमारी प्रोडक्टिविटी खत्म हो जाती है. नड्डा ने यह भी कहा कि लीडर कोई भी किसी के कहने से नहीं बनता, बल्कि अपने एक्शन से बनते हैं. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपनी उपयोगिता, स्वीकार्यता और परिपक्वता बढ़ाने के भी संदेश दिए. मतलब साफ तौर पर यह इशारा कर दिया कि लीडर वही है, जो सब को स्वीकार हो और सब को साथ में लेकर चले.

यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा बीजेपी के अंतर कलह सुलझाने तो पहुंचे, किसानों से मिलने नहीं: खाचरियावास

संगठन मजबूती के लिए दिए टास्क

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने संगठन की मजबूती पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि साल 2021 में सशक्त मंडल मजबूत बूथ और सक्रिय पन्ना प्रमुख बनाने का काम पूर्ण करना होगा. नड्डा ने पार्टी की स्थापना दिवस यानी 6 अप्रैल से पहले प्रदेश के सभी मंडलों को सशक्त करने के निर्देश दिए. इसके तहत सभी मंडलों के गठन और उनके कार्य समिति बनाने की भी बात कही. वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती यानी 25 सितंबर से पहले पहले हर बूथ को मजबूत करने की बात भी कही. मतलब 25 सितंबर से पहले सभी बूथों का गठन और उनके कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश मिले. 25 दिसंबर तक हर बूथ में पन्ना प्रमुख बनाने का काम पूर्ण करने के भी निर्देश दिए.

पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र

'प्रवासी कार्यकर्ता बने और फॉर्मल ही नहीं, इनफॉरमल टॉक भी करें'

संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं को यह भी कहा कि आजकल हमारे नेता प्रवास करते हैं. लेकिन दिन में और शाम को वापस आ जाते हैं. लेकिन इस तरह का प्रभाव नहीं चलेगा, क्योंकि हमें प्रवासी कार्यकर्ता बनना है. जो रात को भी वहां पर रुके और केवल फॉर्मल टॉक ही न करे, बल्कि इनफॉरमल टॉप भी करे. इन फॉरमल टॉक के जरिए हमें कार्यकर्ता के मन की बात पता चलेगी और हम संगठन को और मजबूत कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने कहा- ट्रक और ट्रैक्टर का जुड़ाव जरूरी...

'कार्यकर्ता पोस्टमैन न बने'

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कार्यकर्ता हमारी समस्या नहीं, बल्कि समाधान है. नड्डा के अनुसार नेता को कभी भी अपने कार्यकर्ताओं को समस्या नहीं समझना चाहिए, कार्यकर्ता समस्या नहीं होता, बल्कि समाधान होता है. कार्यकर्ता को पोस्ट ऑफिस नहीं, बल्कि कार्यकर्ता को कार्यकर्ता ही बनाना है. इस दौरान उन्होंने कई उदाहरण भी दिए.

किसानों के कल्याण के लिए मोदी सरकार समर्पित

नड्डा ने किसानों का भी जिक्र किया और विपक्षी दलों की ओर से कथित रूप से चलाए जा रहे किसान आंदोलन को भी नादानी कहा. विपक्षी पार्टी और कथित किसान नेताओं ने केवल लिफ्ट सर्विस ही की है और किसानों को गुमराह करने की राजनीति करते आए हैं. लेकिन इससे किसानों का कभी भला नहीं हुआ. नड्डा ने कांग्रेस सहित वामपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने किसानों के कल्याण के लिए और कृषि में सुधार के लिए कई नवाचार किए हैं और अभी भी इस दिशा में कई काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: JP Nadda जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना, पूनिया बोले- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा रहा ऐतिहासिक

नड्डा ने इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना और सॉइल हेल्थ कार्ड सहित विभिन्न समाचारों का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा तीनों कृषि सुधार कानून कृषि और किसानों की तकदीर और तस्वीर बदलने वाले होंगे, इसमें कोई शक नहीं. नड्डा ने कहा कि कृषि सुधार कानून पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी पार्टी तथा कथित किसान नेता देश के किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. वहीं पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर नड्डा का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य नेता एक साथ खड़े होकर जेपी नड्डा का स्वागत करते नजर आए. एयरपोर्ट से लेकर स्टेच्यू सर्किल तक करीब 12 स्थानों पर नड्डा का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान नड्डा ने गांधी सर्किल पर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तो वहीं कार्यसमिति की बैठक के बाद अंबेडकर सर्किल पहुंचकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए.

यह भी पढ़ें: JP नड्डा के काफिले को NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

एनएसयूआई ने दिखाए काले झंडे

जयपुर दौरे पर आए जेपी नड्डा का गुबाली नगरी में गजब का स्वागत तो हुआ. लेकिन एक जगह उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रामबाग सर्किल से होकर गुजर रहे नड्डा के काफिले को काले झंडे दिखाए. हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया.

कालीबाड़ी मंदिर में किया दर्शन, बंगाल चुनाव पर फोकस

जेपी नड्डा ने कार्यसमिति की बैठक के बाद मालवीय नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन भी किए. लेकिन इस दौरान मंदिर दर्शन तो बहाना रहा, उनका असली मकसद यहां मौजूद बंगाली समाज के लोगों से मुलाकात कर बंगाल चुनाव में बीजेपी के समर्थन में वोट मांगना था. यही कारण रहा कि यहां पर कालीबाड़ी सोसाइटी से जुड़े पदाधिकारियों से करीब 25 मिनट चर्चा की.

जयपुर. राजधानी में स्थित बिरला सभागार में हुई प्रदेश कार्य समिति की पहली बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने प्रदेश नेताओं को कई टास्क दिए. लेकिन, इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि बीजेपी काडर बेस्ट पार्टी है. इसमें संगठन को मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी है.

जेपी नड्डा का संबोधन

नड्डा ने कहा कि आज नेता सेल्फ एनालिसिस करना छोड़ चुके हैं, लेकिन इस तरह के काम करने से हमारी प्रोडक्टिविटी खत्म हो जाती है. नड्डा ने यह भी कहा कि लीडर कोई भी किसी के कहने से नहीं बनता, बल्कि अपने एक्शन से बनते हैं. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपनी उपयोगिता, स्वीकार्यता और परिपक्वता बढ़ाने के भी संदेश दिए. मतलब साफ तौर पर यह इशारा कर दिया कि लीडर वही है, जो सब को स्वीकार हो और सब को साथ में लेकर चले.

यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा बीजेपी के अंतर कलह सुलझाने तो पहुंचे, किसानों से मिलने नहीं: खाचरियावास

संगठन मजबूती के लिए दिए टास्क

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने संगठन की मजबूती पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि साल 2021 में सशक्त मंडल मजबूत बूथ और सक्रिय पन्ना प्रमुख बनाने का काम पूर्ण करना होगा. नड्डा ने पार्टी की स्थापना दिवस यानी 6 अप्रैल से पहले प्रदेश के सभी मंडलों को सशक्त करने के निर्देश दिए. इसके तहत सभी मंडलों के गठन और उनके कार्य समिति बनाने की भी बात कही. वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती यानी 25 सितंबर से पहले पहले हर बूथ को मजबूत करने की बात भी कही. मतलब 25 सितंबर से पहले सभी बूथों का गठन और उनके कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश मिले. 25 दिसंबर तक हर बूथ में पन्ना प्रमुख बनाने का काम पूर्ण करने के भी निर्देश दिए.

पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र

'प्रवासी कार्यकर्ता बने और फॉर्मल ही नहीं, इनफॉरमल टॉक भी करें'

संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं को यह भी कहा कि आजकल हमारे नेता प्रवास करते हैं. लेकिन दिन में और शाम को वापस आ जाते हैं. लेकिन इस तरह का प्रभाव नहीं चलेगा, क्योंकि हमें प्रवासी कार्यकर्ता बनना है. जो रात को भी वहां पर रुके और केवल फॉर्मल टॉक ही न करे, बल्कि इनफॉरमल टॉप भी करे. इन फॉरमल टॉक के जरिए हमें कार्यकर्ता के मन की बात पता चलेगी और हम संगठन को और मजबूत कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने कहा- ट्रक और ट्रैक्टर का जुड़ाव जरूरी...

'कार्यकर्ता पोस्टमैन न बने'

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कार्यकर्ता हमारी समस्या नहीं, बल्कि समाधान है. नड्डा के अनुसार नेता को कभी भी अपने कार्यकर्ताओं को समस्या नहीं समझना चाहिए, कार्यकर्ता समस्या नहीं होता, बल्कि समाधान होता है. कार्यकर्ता को पोस्ट ऑफिस नहीं, बल्कि कार्यकर्ता को कार्यकर्ता ही बनाना है. इस दौरान उन्होंने कई उदाहरण भी दिए.

किसानों के कल्याण के लिए मोदी सरकार समर्पित

नड्डा ने किसानों का भी जिक्र किया और विपक्षी दलों की ओर से कथित रूप से चलाए जा रहे किसान आंदोलन को भी नादानी कहा. विपक्षी पार्टी और कथित किसान नेताओं ने केवल लिफ्ट सर्विस ही की है और किसानों को गुमराह करने की राजनीति करते आए हैं. लेकिन इससे किसानों का कभी भला नहीं हुआ. नड्डा ने कांग्रेस सहित वामपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने किसानों के कल्याण के लिए और कृषि में सुधार के लिए कई नवाचार किए हैं और अभी भी इस दिशा में कई काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: JP Nadda जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना, पूनिया बोले- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा रहा ऐतिहासिक

नड्डा ने इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना और सॉइल हेल्थ कार्ड सहित विभिन्न समाचारों का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा तीनों कृषि सुधार कानून कृषि और किसानों की तकदीर और तस्वीर बदलने वाले होंगे, इसमें कोई शक नहीं. नड्डा ने कहा कि कृषि सुधार कानून पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी पार्टी तथा कथित किसान नेता देश के किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. वहीं पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर नड्डा का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य नेता एक साथ खड़े होकर जेपी नड्डा का स्वागत करते नजर आए. एयरपोर्ट से लेकर स्टेच्यू सर्किल तक करीब 12 स्थानों पर नड्डा का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान नड्डा ने गांधी सर्किल पर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तो वहीं कार्यसमिति की बैठक के बाद अंबेडकर सर्किल पहुंचकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए.

यह भी पढ़ें: JP नड्डा के काफिले को NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

एनएसयूआई ने दिखाए काले झंडे

जयपुर दौरे पर आए जेपी नड्डा का गुबाली नगरी में गजब का स्वागत तो हुआ. लेकिन एक जगह उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रामबाग सर्किल से होकर गुजर रहे नड्डा के काफिले को काले झंडे दिखाए. हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया.

कालीबाड़ी मंदिर में किया दर्शन, बंगाल चुनाव पर फोकस

जेपी नड्डा ने कार्यसमिति की बैठक के बाद मालवीय नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन भी किए. लेकिन इस दौरान मंदिर दर्शन तो बहाना रहा, उनका असली मकसद यहां मौजूद बंगाली समाज के लोगों से मुलाकात कर बंगाल चुनाव में बीजेपी के समर्थन में वोट मांगना था. यही कारण रहा कि यहां पर कालीबाड़ी सोसाइटी से जुड़े पदाधिकारियों से करीब 25 मिनट चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.