जयपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को एक बार फिर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने विशेष तवज्जो दी है. पार्टी नेतृत्व ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शेखावत को अपना स्टार प्रचारक बनाया है.
पढ़ेंः सड़क निर्माण के लिए काटे जाने वाले पेड़ों की जगह दस गुणा पेड़ लगाए सरकार : हाईकोर्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में गजेंद्र सिंह शेखावत एकमात्र ऐसे नेता है जो राजस्थान से आते हैं. राजस्थान के आला नेताओं में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गजेंद्र सिंह शेखावत को दी गई जिम्मेदारी के बाद यह तो साफ हो गया है की पार्टी आलाकमान के पसंदीदा नेताओं में राजस्थान में सबसे ऊपर गजेंद्र सिंह शेखावत ही है.
पढ़ेंः विधानसभा सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक में रणनीति तय, कटारिया ने जारी किया व्हिप
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी ने देश भर से 40 नेताओं की स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी इस सूची में स्थान दिया गया है. इससे पहले शेखावत को नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के जन जागरण अभियान का भी काम सौंपा गया था.