जयपुर. चूलगिरी खानियां बावड़ी के आसपास आए दिन पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. पैंथर का मूवमेंट घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. हालांकि, पैंथर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. स्थानीय लोगों की माने तो लगातार पैंथर का मूवमेंट आबादी क्षेत्र में हो रहा है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर लोगों को पैंथर के आने की सूचना मिली.
लोगों ने वन विभाग को पैंथर के आने की सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर भी पहुंची और आसपास के इलाके को सर्च किया गया. लेकिन कहीं पर भी पैंथर नहीं मिला. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैंथर जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र की तरफ गया और फिर वापस जंगल में लौट गया. पैंथर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. जंगल के पास आबादी क्षेत्र है, इसलिए पैंथर अपने घर से निकलकर कई बार क्षेत्र आबादी क्षेत्र में चला जाता है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: करेड़ा क्षेत्र में अठखेलियां करते दिखे पैंथर, लोगों ने मोबाइल में कैद की तस्वीर
स्थानीय लोगों का कहना है कि खोनागोरियां इलाके में आसपास और रोजाना ही पैंथर का मूवमेंट रहता है. कई बार पैंथर मवेशियों को भी शिकार बना लेते हैं तो कई बार कुत्तों को शिकार बना लेते हैं. आबादी क्षेत्र के पास ही झालाना जंगल है, जहां से पैंथर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं. ज्यादातर रात के समय ही पैंथर जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में आते हैं. कई बार लोगों का सामना भी पैंथर से हो जाता है.
यह भी पढ़ें: चितौड़गढ़: वन कर्मियों ने लगाया हाका, हापावस की पहाड़ी पर भागा पैंथर
बता दें कि झालाना जंगल से पैंथर भोजन पानी की तलाश में कई बार जंगलों से बाहर निकल जाते हैं. इसी तरह कुछ दिन पहले ही पैंथर झालाना जंगल से निकलकर प्रताप नगर इलाके में आबादी क्षेत्र में घुस गया था, जिसको वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद वापस झालाना जंगल में छोड़ दिया गया था. पैंथर सिंबा झालाना से निकलकर आबादी क्षेत्र में गया था.