जयपुर. प्रदेश में इन दिनों चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के जयसिंह नगर में चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोरों ने एक सुनसान घर से 15 लाख की नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. इस बार चोरों ने एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया है. जहां मकान मालिक परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था. और जब वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखने पर उसके होश उड़ गए हर तरफ सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे.
पीड़ित इशाक कुरैशी का हीरे जवाहरात का काम है. जिसकी नगदी घर में रखी हुई थी. पीड़ित ने घटना की जानकारी ब्रह्मपुरी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है. और पूरी कॉलोनी में कई घरों को चोर निशाना बना चुके हैं. जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. लगातार हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.