ETV Bharat / city

JDA प्राइम लोकेशन पर संपत्तियों की करेगा ई नीलामी, अवैध खनन पर भी कस रहा शिकंजा

जयपुर विकास प्राधिकरण, शहर की प्राइम लोकेशन पर जुलाई महीने में नीलामी के माध्यम से 44 संपत्तियों की नीलामी करेगा. इसके तहत खरीददारों के लिए ई नीलामी की व्यवस्था रखी गई है. वहीं जेडीए की विजिलेंस टीम ने अवैध खनन के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी है.

प्राइम लोकेशन  ई नीलामी  अवैध खनन  jda property  जयपुर की खबर  जयपुर विकास प्राधिकरण
अवैध खनन पर भी कस रहा शिकंजा
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:13 PM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर की प्राइम लोकेशन पर जुलाई महीने में नीलामी के माध्यम से 44 आवासीय, व्यवसायिक, मिश्रित भू उपयोग और दुकान भूखंडों की नीलामी की जाएगी. इच्छुक खरीददार जेडीए वेबसाइट पर जाकर नीलामी में भाग ले सकेंगे.

अवैध खनन पर भी कस रहा शिकंजा

जेडीए करधनी, चित्रकूट, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, न्यू आतिश मार्केट, सालिगरामपुरा और रिंग रोड क्षेत्र में 44 संपत्तियों की ई नीलामी करेगा. जेडीसी ने बताया कि नीलामी कार्यक्रम में रखी गई जेडीए परिसंपत्तियों का नीलामी कार्यक्रम और परिसंपत्तियों से संबंधित सभी सूचनाएं जेडीए की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं. इसके लिए इच्छुक खरीददार जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करके परिसंपत्ति की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर नीलामी में भाग ले सकता है.

यह भी पढ़ेंः Reality Check: चालान काटने वाले निगम के परिसर में ही उड़ रही Social Distancing की धज्जियां

उधर, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम दयारामपुरा, हरध्यानपुरा, मानगढ़ खोखावाला, कानोता में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यहां खनन के लिए जाने वाले 10 रास्तों को जेसीबी से गहरी खाई खोद कर अवरुद्ध किया गया. साथ ही अवधपुरी कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया. यहां जेडीए की बिना अनुमति और स्वीकृति के संयुक्त रूप से सीढ़ियों का निर्माण कर अवैध फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया.

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर की प्राइम लोकेशन पर जुलाई महीने में नीलामी के माध्यम से 44 आवासीय, व्यवसायिक, मिश्रित भू उपयोग और दुकान भूखंडों की नीलामी की जाएगी. इच्छुक खरीददार जेडीए वेबसाइट पर जाकर नीलामी में भाग ले सकेंगे.

अवैध खनन पर भी कस रहा शिकंजा

जेडीए करधनी, चित्रकूट, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, न्यू आतिश मार्केट, सालिगरामपुरा और रिंग रोड क्षेत्र में 44 संपत्तियों की ई नीलामी करेगा. जेडीसी ने बताया कि नीलामी कार्यक्रम में रखी गई जेडीए परिसंपत्तियों का नीलामी कार्यक्रम और परिसंपत्तियों से संबंधित सभी सूचनाएं जेडीए की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं. इसके लिए इच्छुक खरीददार जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करके परिसंपत्ति की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर नीलामी में भाग ले सकता है.

यह भी पढ़ेंः Reality Check: चालान काटने वाले निगम के परिसर में ही उड़ रही Social Distancing की धज्जियां

उधर, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम दयारामपुरा, हरध्यानपुरा, मानगढ़ खोखावाला, कानोता में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यहां खनन के लिए जाने वाले 10 रास्तों को जेसीबी से गहरी खाई खोद कर अवरुद्ध किया गया. साथ ही अवधपुरी कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया. यहां जेडीए की बिना अनुमति और स्वीकृति के संयुक्त रूप से सीढ़ियों का निर्माण कर अवैध फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.