जयपुर. राजधानी जयपुर में अतिक्रमणों के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने राजधानी जयपुर में दो जगह पर सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है. प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए झोटवाड़ा पुलिया के पास सड़क सीमा, द्रव्यवती नदी और वैशाली नगर में सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाया है.
ये पढ़ें: कोरोना काल में BJP के बदला अभियान का रूप, अब वर्चुअल रैली से होगा एक साल का गुणागान
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि, जोन-02 में झोटवाड़ा पुलिया के पास सड़क सीमा में आ रही करीब तीस गुमटियों और द्रव्यवती नदी से लगती हुई सरकारी भूमि पर किशनबाग नाले के पास प्लाट के पीछे करीब पन्द्रह मीटर लम्बी दीवार बनाकर अतिक्रमण कर लिया था. जिनको जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया. जोन-7 में सरकारी भूमि पर दीवार बनाकर अतिक्रमण कर लिया था जिसकी शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
बता दें कि, कई दिन से इन जगहों पर अतिक्रमणों की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद जेडीए टीम ने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की और कार्रवाई से पहले अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी दिए गए थे. लेकिन नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने अपने अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया. जिसके बाद जेडीए की टीम ने प्रवर्तन दस्ते के सहयोग से मौके पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया है. वहीं इससे पहले भी कई जगहों पर जेडीए की ओर से सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है.