जयपुर. विकास प्राधिकरण के जोन 2 क्षेत्राधिकार में आने वाले ग्राम किशन बाग में स्वर्ण जयंती पार्क के पीछे करीब डेढ़ बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया था. यहां पशुओं का बाड़ा, कमरे की नींव का निर्माण और अलग-अलग स्थानों पर चार दिवारी की गई थी. जिसे ध्वस्त करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं ग्राम आखेड़ा डूंगर में करीब 200 वर्ग गज सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर 5 अवैध दुकानें और 2 निर्माणाधीन मकानों की नींव को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
वहीं संतोष विहार में आखेड़ा डूंगर के पास करीब ढाई बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर 4 अवैध निर्माणाधीन मकान, 10 दुकानें और दो निर्माणाधीन दुकानों की नींव को ध्वस्त करते हुए बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. इसके अलावा विद्याधर नगर स्वर्ण जयंती पार्क के सामने रोड सीमा पर लगाए गए करीब 20 थड़ी ठेले और दूसरे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया, जबकि आखेड़ा के पास लक्ष्मीनारायणपुरा में निजी खातेदारी की करीब डेढ़ बीघा जमीन पर जेडीए की अनुमति और स्वीकृति के बिना चार अवैध गोदाम का निर्माण किया जा रहा था. जिसे राजस्व शाखा की निशानदेही पर ध्वस्त किया गया.
पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू
उधर, जोन पीआरएन नॉर्थ में कालवाड रोड से चंदनगर सी में रोड सीमा में करीब 20 स्थानों पर से अतिक्रमण हटाए गए। यहां अवैध चबूतरे, सीढ़ियां और तारबंदी की गई थी. जबकि पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर में बजरी मंडी रोड समता नगर में रोड सीमा में करीब 12 स्थानों पर अतिक्रमण किया गया था. जिसे राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा ध्वस्त किया गया.