ETV Bharat / city

8 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त, लगाए गए JDA संपत्ति के बोर्ड - जयपुर में सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 8 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. ग्राम रूपा की नांगल में अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि पर जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगवाए गए.

जयपुर में सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त, Government land encroachment free in Jaipur
जयपुर में सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 11:01 PM IST

जयपुर. जेडीए द्वारा शहर में नियम विरुद्ध निर्माण और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई का दौर जारी है. इस क्रम में बुधवार को जोन 10 के क्षेत्राधिकार में ग्राम रूपा की नांगल में करीब 8 बीघा जेडीए स्वामित्व की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. यहां किस्म गैर मुमकिन नाला, बंजड़ के आंशिक भाग पर मिट्टी डालकर भूमि को समतल करके अवैध रूप से खेती की जा रही थी. जिसे जोन 10 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा हटाया गया.

जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद यहां जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगवाए गए. ये कार्रवाई उप नियंत्रक प्रवर्तन-चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन 10, जोन 1, जोन 9, जोन 13 और प्राधिकरण में उपलब्ध जाब्ते की मदद से जोन में पद स्थापित राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई.

पढे़ंः सीकर : विजयी जुलूस में खूनी झड़प के बाद देर रात एक और व्यक्ति की मौत, 50 के खिलाफ नामजद मुकदमा

बता दें कि प्रवर्तन शाखा द्वारा अवैध निर्माण और अतिक्रमण को तीन श्रेणियों में बांटते हुए कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को की गई कार्रवाई प्रथम श्रेणी की रही. जिसमें सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है.

जयपुर. जेडीए द्वारा शहर में नियम विरुद्ध निर्माण और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई का दौर जारी है. इस क्रम में बुधवार को जोन 10 के क्षेत्राधिकार में ग्राम रूपा की नांगल में करीब 8 बीघा जेडीए स्वामित्व की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. यहां किस्म गैर मुमकिन नाला, बंजड़ के आंशिक भाग पर मिट्टी डालकर भूमि को समतल करके अवैध रूप से खेती की जा रही थी. जिसे जोन 10 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा हटाया गया.

जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद यहां जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगवाए गए. ये कार्रवाई उप नियंत्रक प्रवर्तन-चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन 10, जोन 1, जोन 9, जोन 13 और प्राधिकरण में उपलब्ध जाब्ते की मदद से जोन में पद स्थापित राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई.

पढे़ंः सीकर : विजयी जुलूस में खूनी झड़प के बाद देर रात एक और व्यक्ति की मौत, 50 के खिलाफ नामजद मुकदमा

बता दें कि प्रवर्तन शाखा द्वारा अवैध निर्माण और अतिक्रमण को तीन श्रेणियों में बांटते हुए कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को की गई कार्रवाई प्रथम श्रेणी की रही. जिसमें सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.