जयपुर. प्रदेश भर में अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ विभागों की कार्रवाई लगतार जारी है. जयपुर में भी जेडीए की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सुमेल रोड टायर फैक्ट्री के पास अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया. वहीं ग्राम पंचायत पचार में करीब 100 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
मुख्य नियंत्रणक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के अनुसार जोन-12 में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में ग्राम पचार, बाड़ी नदी में करीब 100 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से तारबंदी कर मिट्टी के डोर बनाकर खेती की जा रही थी. जिसकी सूचना मिलने पर जेडीए प्रवर्तन दस्ता मय जाप्ता मौके पर पहुंचा. जहां पहले अतिक्रमणकारियों से समझाइश की गई, लेकिन फिर नहीं माने तो जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाया गया.
ये पढ़ें: गांव उठेगा तो देश उठेगा, खेती से युवाओं का मोह ना हो भंग: राज्यपाल कलराज मिश्र
सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की इस कार्रवाई के दौरान ज़ोन-12 के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर और पुलिस थाना कालवाड की टीम मौके पर तैनात रही. ताकि यदि मामला बिगड़े तो उसे शांत किया जा सके. इसके अलावा ज़ोन-10 के क्षेत्र में सुमेल रोड, विजयपुरा, टायर फैक्ट्री के पास दो स्थानों पर करीब 5 और 1 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर जयपुर विकास प्राधिकरण के बिना अनुमति अवैध निर्माण किया जा रहा था.
ये पढ़ें: चीन को जवाब देंगे 139 करोड़ भारतवासी: केंद्रीय मंत्री शेखावत
जिसकी जानकारी मिलने पर प्रवर्तन दस्ता मौके पर पहुंचा तो मारुति नगर और गुरु गोविंद नगर नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. जहां बाकायदा बिना अनुमति के सड़कें और बाउंड्रीवॉल तक बना दी गई. जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया.