जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जोन 10 में दो स्थानों पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया. साथ ही टोंक रोड जवाहर सर्किल के पास छत्रसाल नगर में सड़क सीमा में आ रहे अवैध अतिक्रमण को भी हटाया गया है. जेडीए का प्रवर्तन दस्ता सोमवार को अपनी जेसीबी के साथ जोन 10 में पहुंचा. यहां सुमेल रोड पर खसरा नंबर 717 के पास जेडीए स्वामित्व की करीब 1 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी.
यहां ग्रेवल सड़क, पत्थलगढ़ी और अन्य अवैध निर्माण किया गया था, जिसे जोन 10 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर जेसीबी से ध्वस्त किया गया. इसी तरह ग्राम जयसिंहपुरा रोड जैन मंदिर के पास जाटों की ढाणी में करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ छोटे-छोटे दो मकान, नींव और अन्य अवैध निर्माण किया गया था. जिसे प्रवर्तन शाखा ने ध्वस्त करते हुए अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है. कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने और गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरुद्ध धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में, विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जोन उपायुक्त लिखा गया है.
यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : कोटा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फटा...5 की मौत, 4 की हालत गंभीर
संबंधित निजी खातेदार से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियमानुसार खर्चा वसूली और अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के विरुद्ध सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई के लिए लिखे जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को रोका जा सके. वहीं जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 4 के क्षेत्राधिकार टोंक रोड जवाहर सर्किल के पास छत्रसाल नगर में रोड सीमा में करीब 26 स्थानों पर अतिक्रमण कर मकानों के आगे अवैध रूप से बनाए गए निर्माणों को ध्वस्त किया. यहां 12 चबूतरे, 4 सीढ़ियां, 10 लोहे की रेलिंग, तारबंदी-जालियां लगाकर बनाए गए लॉन को हटाते हुए, रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.