जयपुर. कोरोना से बचाव के लिए शहर में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है. इस बीच जेडीए की अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है. सोमवार को जेडीए का बुलडोजर मुख्य सड़क सीमा पर किए गए अतिक्रमण पर चला.
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के अनुसार जोन पीआरएन साउथ में गोपालपुरा बाईपास आर्मी कैंपस के पास राठी नगर कॉलोनी में मिलिट्री के आयुध डिपो से लगी हुई मुख्य सड़क सीमा पर अतिक्रमण किया गया था. यहां अवैध कोठरी और अन्य अवैध निर्माण को जोन पीआरएन साउथ के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा ध्वस्त किया गया. जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से मुख्य रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.
यह भी पढ़ें: जेडीए ने 8 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल
ये कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन पीआरएन साउथ और प्राधिकरण में पदस्थापित राजस्व तकनीकी स्टाफ की मौजूदगी में प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई. बता दें कि जेडीसी गौरव गोयल के निर्देश पर अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को जेडीए दस्ते ने सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए.