ETV Bharat / city

पट्टे वितरित करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए JDA ने निकाले रास्ते

राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 लाख पट्टे जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. अकेला जेडीए 3 लाख पट्टे जारी करेगा. इनमें से करीब दो लाख पट्टे देने में कोई परेशानी नहीं आएगी, लेकिन 1 लाख पट्टे सुविधा क्षेत्र, मंदिर माफी की जमीन या फिर कृषि भूमि पर बसावट के हैं. जिसमें आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए जेडीए ने 5 कमेटियां गठित की थी. जिनसे प्राप्त सुझावों को लेकर जेडीसी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

guidelines to officers
जेडीए ने निकाले रास्ते
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 10:50 PM IST

जयपुर. जेडीए ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में 3 लाख पट्टे बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इससे जेडीए को तकरीबन एक हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा. जेडीए की योजनाओं में 2 लाख 7 हजार 738 भूखंडों में से 1 लाख 23 हजार 874 भूखंडों का पट्टा दिया जाएगा. इनके लिए विशेष शिविर लगेंगे.

निजी खातेदारी की 1036 अनुमोदित योजनाओं में पट्टों से शेष रहे भूखंडों की संख्या 50 हजार 396 है. निजी खातेदारी की 142 गैर अनुमोदित योजनाओं में पट्टों से शेष रही भूखंडों की संख्या 15 हजार 819 है. वहीं, गृह निर्माण सहकारी समितियों की 990 अनुमोदित योजनाओं में पट्टों से शेष रहीं भूखंडों की संख्या 26 हजार 275 है. समितियों की नियमन के लिए 1361 योजनाएं लम्बित हैं. भूखंडों की संख्या 1 लाख 832 है.

पढ़ें : Weather Forecast : राजस्थान में 5 दिन रहेगा गर्मी का दौर, अभी तक औसत से 6 फीसदी कम हुई बारिश

इन सुझावों पर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश...

लैण्ड रिकॉर्ड रूल्स (1957)/राजस्थान काश्तकारी अधिनियम (1955)/राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम (1956), 90ए/90बी से जुड़े प्रकरण

सहकारी समिति की योजनाओं के नियमन से संबंधित प्रकरण

पृथ्वीराज नगर क्षेत्र से संबंधित प्रकरण

मास्टर प्लान/भू-उपयोग से संबंधित प्रकरण

भूमि अवाप्ति अधिनियम से संबंधित प्रकरण

अरबन डिस्पोजल रूल्स 1974/उपविभाजन रूल्स 1975/टाउनशिप पॉलिसी, यूडीएच नियमों से जुड़े अन्य मुद्दे और सुझाव के संबंध में गठित समिति की रिपोर्ट

जेडीए द्वारा जिन प्रकरणों में राज्य सरकार से मार्गदर्शन लिया जाना प्रस्तावित है, उन प्रकरणों को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में जयपुर संभाग की 26 से 28 अगस्त तक अलवर में आयोजित होने वाली कार्यशाला में फैसला लिया जा सकता है.

जयपुर. जेडीए ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में 3 लाख पट्टे बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इससे जेडीए को तकरीबन एक हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा. जेडीए की योजनाओं में 2 लाख 7 हजार 738 भूखंडों में से 1 लाख 23 हजार 874 भूखंडों का पट्टा दिया जाएगा. इनके लिए विशेष शिविर लगेंगे.

निजी खातेदारी की 1036 अनुमोदित योजनाओं में पट्टों से शेष रहे भूखंडों की संख्या 50 हजार 396 है. निजी खातेदारी की 142 गैर अनुमोदित योजनाओं में पट्टों से शेष रही भूखंडों की संख्या 15 हजार 819 है. वहीं, गृह निर्माण सहकारी समितियों की 990 अनुमोदित योजनाओं में पट्टों से शेष रहीं भूखंडों की संख्या 26 हजार 275 है. समितियों की नियमन के लिए 1361 योजनाएं लम्बित हैं. भूखंडों की संख्या 1 लाख 832 है.

पढ़ें : Weather Forecast : राजस्थान में 5 दिन रहेगा गर्मी का दौर, अभी तक औसत से 6 फीसदी कम हुई बारिश

इन सुझावों पर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश...

लैण्ड रिकॉर्ड रूल्स (1957)/राजस्थान काश्तकारी अधिनियम (1955)/राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम (1956), 90ए/90बी से जुड़े प्रकरण

सहकारी समिति की योजनाओं के नियमन से संबंधित प्रकरण

पृथ्वीराज नगर क्षेत्र से संबंधित प्रकरण

मास्टर प्लान/भू-उपयोग से संबंधित प्रकरण

भूमि अवाप्ति अधिनियम से संबंधित प्रकरण

अरबन डिस्पोजल रूल्स 1974/उपविभाजन रूल्स 1975/टाउनशिप पॉलिसी, यूडीएच नियमों से जुड़े अन्य मुद्दे और सुझाव के संबंध में गठित समिति की रिपोर्ट

जेडीए द्वारा जिन प्रकरणों में राज्य सरकार से मार्गदर्शन लिया जाना प्रस्तावित है, उन प्रकरणों को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में जयपुर संभाग की 26 से 28 अगस्त तक अलवर में आयोजित होने वाली कार्यशाला में फैसला लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.