जयपुर. जेडीए विजिलेंस टीम ने मंगलवार को अवैध इमारतों पर कहीं ध्वस्तीकरण, तो कहीं सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया. जोन पीआरएन साउथ के क्षेत्राधिकार मांग्यावास रोड पर हनुमान सिटी में जेडीए की अनुमति के बिना सेटबैक बायलॉज का उल्लंघन करते हुए, अवैध निर्माण किया जा रहा था.
यहां आवासीय भूखंड पर दो मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और 7 दुकानों मय लिफ्ट बनाई गई थी, जिसे राजस्व शाखा और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर ध्वस्त किया गया. वहीं जोन 2 के क्षेत्राधिकार में दिल्ली बाईपास रोड पर मानबाग कॉलोनी में जेडीए की अनुमति के बिना सेटबैक और बायलॉज का गंभीर उल्लंघन कर चार मंजिला बिल्डिंग तैयार की गई थी. बिल्डिंग में छह कमरे, तीन दुकानों और दुकानों के ऊपर तीन मंजिल के अवैध निर्माण के प्रवेश द्वार, सीढ़ियां, दुकानों के शटरों पर ताले लगाकर सीलिंग की कार्रवाई की गई. जेडीए एक्ट की धारा 34 (क) के तहत सीलिंग की कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें: गुलाबी नगरी में महीनों बाद आज से गूंजेंगी शहनाइयां, लेकिन इन शर्तों के साथ...
बता दें कि जेडीसी के निर्देश पर प्रवर्तन शाखा शहर में अवैध निर्माणों और अतिक्रमण पर नियमित सख्त कार्रवाई कर रही है. इन अवैध निर्माण और अतिक्रमण को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. मंगलवार को की गई कार्रवाई द्वितीय और तृतीय श्रेणी की थी.