जयपुर. शहर के जय ओम बन्ना सा भक्त मंडल राजस्थान की ओर से बुधवार को कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. अलग-अलग तरह से जनता की मदद करने वाले इन कोरोना वॉरियर्स को प्रमाण पत्र दिया गया. मंडल सदस्यों द्वारा जहां भी कोरोना वॉरियर्स रहते हैं या काम करते हैं, उसी जगह पर जाकर उनको सम्मानित किया गया.
जय ओम बन्ना सा भक्त मंडल राजस्थान की ओर से कोरोना संक्रमण के संकट काल में लोगों की मदद करने वाले समाजसेवी, डॉक्टर, पत्रकार, पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी को सम्मानित किया गया. झोटवाड़ा थाने के थाना अधिकारी विक्रम सिंह को भी कोरोना संकटकाल में लोगों की मदद करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसके अलावा रिटायर्ड फौजी उदयवीर सिंह यादव, समाजसेवी हितेश सिंह शेखावत, पूर्व पार्षद मंजू शर्मा, एसएमएस अस्पताल की डॉक्टर संतोष त्रिवेदी, लोकसा बगरू, करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना और नारायण सिंह दिवराला, मोहित शर्मा अजय सिंह चौहान, विक्रम सिंह गोरास आदि को भी कोरोना संकटकाल में लोगों की मदद करने पर भक्त मंडल की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. निर्भय स्क्वायड की महिला अधिकारी सुनीता मीणा को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
भक्त मंडल के सदस्यों ने भी कोरोना वायरस के संकट के समय जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद की. भक्त मंडल की ओर से गरीब और जरूरतमंद को पका हुआ भोजन और राशन सामग्री भी बांटी गई.
पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें
इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को कपड़े के मास्क बनाकर वितरित किए गए. इसके अलावा लोगों को सैनिटाइजर बांटे गए. गायों को चारा खिलाया गया और पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उनके लिए चुगे की भी व्यवस्था की गई. इस दौरान संस्थापक किशोर सिंह सांजू, देवेंद्र सिंह रामपुरा, देवेंद्र सिंह रामजीपुरा, जयदीप सिंह शेखावत मौजूद रहें.