जयपुर. शहीद स्मारक पर सोमवार को आर्थिक कमजोर बेरोजगार संघर्ष समिति की ओर से धरना दिया गया. बेरोजगारों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सरकार ने सरकारी नौकरियों में ईडब्ल्यूएस और एमबीएस आरक्षण को एक साथ लागू किया था तो फिर ईडब्ल्यूएस आरक्षण से जुड़े अभ्यर्थियों को इसका फायदा अभी तक क्यों नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा कि सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) को अतिरिक्त पद सृजित करके आरक्षण का लाभ तत्काल प्रभाव से दे दिया है. अभ्यर्थी लंबे समय से प्रक्रियाधिन भर्तियों में इस आरक्षण को लागू करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, अभ्यर्थी संदीप जोशी ने बताया कि सरकार ने प्रक्रियाधिन भर्तियों में 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण को अभी तक लागू नहीं किया है. जिससे आर्थिक कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को नुकसान हो रहा है. सरकार ने अगर इस धरने के बाद भी उनकी मांग की अनदेखी की तो प्रदेशव्यापी आमरण अनशन किया जाएगा.
पढ़े: बीकानेर-जयपुर हवाई सेवा बंद नहीं होगी, इसे निरंतर जारी रखने का करेंगे पूरा प्रयास : अर्जुन मेघवाल
इन भर्तियों में नहीं मिला लाभ
आर्थिक पिछड़ा वर्ग को एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018, प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा 2018, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018, पीटीआई भर्ती परीक्षा 2018, कर सहायक भर्ती परीक्षा 2018, सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2018, विद्युत विभाग हेल्पर 2 भर्ती परीक्षा 2018, आरएएस भर्ती परीक्षा 2018, नर्सिंग ग्रेड भर्ती परीक्षा 2018, आरपीएससी आईएन भर्ती परीक्षा, पशुधन सहायक भर्ती 2018, एनटीटी भर्ती परीक्षा 2018, आरपीएससी सब इंस्पेक्टर एग्जाम सहित अन्य प्रक्रियाधीन भर्तियों में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए आरक्षण लाभ से इस वर्ग को वंचित रखा गया है.