जयपुर. देश में एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग जोर पकड़ने लगी है. सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के (World Population day 2022) मौके पर जयपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन देकर देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग की. मांग के समर्थन में 13 अगस्त को जयपुर में हिंदू हुंकार रैली का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल होंगे.
संस्था की ओर से राज्यपाल कलराज मिश्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन (Demand of population control law in Rajasthan) सौंपते हुए उन्हें भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने का आग्रह किया. इस दौरान फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी, फाउंडेशन की महिला विंग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, वरिष्ठ नेता और फाउंडेशन के संरक्षक ज्ञानदेव आहूजा और जितेंद्र श्रीमाली सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे.
13 अगस्त को जयपुर में होगी बड़ी रैली : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने अपनी मांग के समर्थन में राजधानी में एक बड़ी हिंदू हुंकार रैली के आयोजन करने की बात कही है. फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने बताया कि यह रैली 13 अगस्त को विद्याधर नगर स्टेडियम में की जाएगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार भी बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे. इस बड़ी सभा के जरिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने का दबाव बनाया जाएगा.
पढ़ें. विश्व जनसंख्या दिवस आज, जानें कैसे हुई शुरुआत...इस साल की ये है थीम
इंदिरा गांधी सरकार की तर्ज पर जनसंख्या रोकने पर हो काम : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने कहा कि देश में सरकारें जनसंख्या नियंत्रण कानून के विषय पर मौन हैं. उन्हें लगता है कि यदि वो इस दिशा में कोई कदम उठाएगी तो उनके वोट बैंक का नुकसान हो जाएगा. चौधरी ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार को भी इंदिरा गांधी सरकार की तर्ज पर इस दिशा में काम करना चाहिए. जिस तरह इंदिरा गांधी सरकार के कार्यकाल में नसबंदी कर जनसंख्या नियंत्रण का काम किया गया था, उसी तरह गहलोत सरकार कम से कम प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सख्त कानून बनाएं.
2 से अधिक संतान होने पर सरकारी सुविधाओं से भी किया जाए वंचित : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की महिला विंग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन पूरे देश में जनसंख्या बढ़ने के दुष्प्रभाव को लेकर जन जागरण और जनजागृति लाने के लिए काम कर रहा है. शर्मा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का कानून का ड्राफ्ट भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें 8 प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया है. शर्मा ने कहा कि इसको लेकर जनजागृति पैदा की जा रही है. शर्मा ने कहा ड्राफ्ट में दो से अधिक संतान होने पर संबंधित दंपती का वोटिंग राइट छीन लिया जाए. साथ ही उन्हें सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं से भी वंचित किए जाने का प्रावधान शामिल किया गया है. शर्मा ने कहा अगर यह कानून बन गया तो फिर बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण आसानी से लग सकेगा.
अलवर में भी प्रदर्शन : जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर अलवर में जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन की तरफ से जुलूस निकालकर राज्यपाल व प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि देश में हालात बेकाबू होने लगे हैं. सरकार को अब सख्त कानून बनाना होगा. सरकार समय पर नहीं चेती और कानून नहीं बनाया तो हालात खराब हो जाएंगे.