जयपुर. राज्य सरकार की ओर से 2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स लगाए जाने के विरोध में पिछले 7 दिन से प्रदेश की 247 अनाज मंडियां बंद है. ऐसे में मंडी में कारोबार प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल सब्जी मंडी भी बुधवार को बंद रहेगी.
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने जानकारी देते हुए कहा है कि जब तक सरकार मंडियों पर लगाया गया 2 प्रतिशत टैक्स वापस नहीं लेती है तब तक प्रदेश में किसी भी मंडी में काम वापस शुरू नहीं होगा.
दरअसल, इस टैक्स के विरोध में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने प्रदेश भर में मंडियां बंद करने की घोषणा की है, जिसके बाद आज सातवें दिन भी प्रदेश की किसी भी अनाज मंडी में कामकाज नहीं शुरू हुआ. मंडी कारोबारियों द्वारा 15 मई तक बंद की घोषणा की गई है.
कल मुहाना फल सब्जी मंडी भी बंद
मुहाना फल सब्जी मंडी भी कल पूर्ण रूप से बंद रहेगी. मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में एक कारोबारी मंडी में पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद मंडी व्यापारियों ने निर्णय लिया है और कहा है कि रविवार और बुधवार को सब्जी मंडी में पूर्ण रूप से अवकाश रखा जाएगा और इस दौरान मंडी को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करवाया जाएगा.
पढ़ें. Lockdown के दौरान राजस्थान में अपराध का आंकड़ा भी Down, 51 प्रतिशत की कमी दर्ज
ताकि मंडी परिसर हॉट स्पॉट ना बन सके. मुहाना मंडी में कारोबारी पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले कुछ दिनों में कारोबार काफी प्रभावित हुआ है और मंडी में लोग काफी कम संख्या में फल सब्जियां खरीदने पहुंच रहे हैं. उसके बाद पिछले 2 दिन से फल और सब्जी के भाव स्थिर हैं.
मुहाना सब्जी मंडी भाव
- टमाटर 8 से 14 रुपए किलो
- लोकी 10 से 12 रु किलो
- टिंडे 10 से 15 रु किलो
- पालक 4 रु किलो
- धनिया 12 से 15 रु किलो
- फूलगोभी 8 रु किलो
- मिर्च 8 से 10 रु किलो
- नींबू 30 से 40 रु किलो
- अदरक 55 से 65 रु किलो
- खीरा 4 से 8 रु किलो
- कद्दू 3 से 5 रु किलो
- भिंडी 25 से 30 रु किलो
- प्याज 15 से 20 रु किलो
- आलू 25 से 30 रु किलो
मुहाना फल मंडी भाव
- आम 100 रु किलो
- अंगूर 50 रु किलो
- पपीता 30 रु किलो
- अनार 80 रु किलो
- सेब 90 रु किलो
- केला 30 रु किलो
- तरबूज 20 रु किलो