जयपुर. बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश की कानून-व्यवस्था की जानकारी नहीं होने पर कटघरे में खड़ा किया तो जवाब में सीएम ने अलग तरह की नसीहत दे दी. गहलोत ने कहा कि (CM Gehlot Targets BJP) बीजेपी आधे-अधूरे बयानों को काटकर सोशल मीडिया पर वायरल करती है, लेकिन उन्हें घटनाओं की गंभीरता से कोई सरोकार नहीं है.
गहलोत का बयान जिनको लेकर विवाद हुआः दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को गुजरात में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राजधानी जयपुर में (Jaipur Woman Set Ablaze Case) महिला को जिंदा जलाने के मामले पर सवाल किया तो, उन्होंने अपने बगल में बैठे पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से पूछा कि क्या ऐसी कोई घटना हुई है. इस पर रघु शर्मा ने कहा कि जालोर में जो घटना हुई है उसको लेकर पूछ रहे हैं. गहलोत ने कहा कि हम कानून-व्यवस्था को लेकर काम कर रहे हैं.
गहलोत और रघु शर्मा को राजस्थान में महिला को जिंदा जलाने की घटना की जानकारी नहीं होने पर बीजेपी ने निशाने पर लिया. सीएम गहलोत और रघु शर्मा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. जिसको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया रही है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने ही राज्य खासकर राजधानी के बारे में कितना मालूम है?. शेखावत ने कहा कि गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, पुलिस उनके अंतर्गत आती है. इस पर भी वे झांक कर पूछ रहे हैं क्या मामला है. एक शिक्षिका को राजधानी में जिंदा जला दिया जाना, उनके लिए बस एक मामला है. वह भी उन्हें पता नहीं.
पढ़ें : चिराग बोले, राजस्थान में बढ़ रहा है दलितों के साथ अत्याचार, शांत नहीं बैठेंगे
गहलोत ने किया पलटवारः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अहमदाबाद में (Rajasthan CM Gujarat Tour) प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी ने प्रश्न किया कि महिला ने आग लगा ली. मैंने रघु शर्मा से पूछा कि किसने आग लगा ली. बीजेपी वालों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया और कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री को पता नहीं है कि जयपुर में महिला को जला दिया. बीजेपी वाले इस तरह से देश चला रहे हैं. महंगाई की उनको परवाह नहीं है, महिलाएं दुखी हैं, बेरोजगारी आसमान पर है. उस पर तो बात नहीं करेंगे और ऐसे वीडियो को वायरल करेंगे.