ETV Bharat / city

यूडीएच मंत्री ने भी माना पीएम आवास योजना की रफ्तार बहुत धीमी, बनाई कमेटी

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान पिछड़ता जा रहा है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार ने प्रदेश में 3 लाख 64 हज़ार आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी 58 हजार से ज्यादा लाभार्थी आज भी पहली किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

UDH minister also admitted the pace of PM housing scheme is very slow, jaipur news, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:33 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए 3 लाख 64 हजार आवास का लक्ष्य तय किया है, लेकिन जिलों में क्रियान्वयन की धीमी चाल से इन मकानों का निर्माण एक साल में भी पूरा होता नहीं दिख रहा.

दरअसल, राज्य सरकार ने केंद्र के लक्ष्यों के अनुरूप जिलों को आवासों की संख्या आवंटित कर दी थी. लेकिन, प्रदेश में इन आवासों का काम शुरू होना तो दूर, अब तक प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी जारी नहीं की गई है. जिलों की ये लेटलतीफी तब है, जब केंद्र सरकार योजना की पहली किस्त के तौर पर 500 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार को हस्तांतरित कर चुकी है. वहीं, इस राशि को जिलों को देने जाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना की प्रोग्रेस बहुत धीमी है. उसे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.डीएच मंत्री ने यूडीएच सचिव के नेतृत्व में कमेटी बनाने और उनसे प्राप्त सुझावों को लागू करने की बात कही है.

राजस्थान में पीएम आवास योजना की धीमी रफ्तार

पढ़ेंः सफाई कर्मचारियों ने भर्ती प्रक्रिया नहीं होने तक सीवर सफाई का किया बहिष्कार, बिगड़ी व्यवस्था

दूसरी ओर, इस लेटलतीफी पर ग्रामीण विकास मंत्रालय समिति लक्ष्य को दूसरे राज्यों को हस्तांतरित करने की चेतावनी भी दे चुकी है. ऐसे में फिलहाल सरकार को होने वाले इस नुकसान की जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है. इंतजार राज्य सरकार की ओर से बनाई गई समिति के सुझावों का है.

जयपुर. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए 3 लाख 64 हजार आवास का लक्ष्य तय किया है, लेकिन जिलों में क्रियान्वयन की धीमी चाल से इन मकानों का निर्माण एक साल में भी पूरा होता नहीं दिख रहा.

दरअसल, राज्य सरकार ने केंद्र के लक्ष्यों के अनुरूप जिलों को आवासों की संख्या आवंटित कर दी थी. लेकिन, प्रदेश में इन आवासों का काम शुरू होना तो दूर, अब तक प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी जारी नहीं की गई है. जिलों की ये लेटलतीफी तब है, जब केंद्र सरकार योजना की पहली किस्त के तौर पर 500 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार को हस्तांतरित कर चुकी है. वहीं, इस राशि को जिलों को देने जाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना की प्रोग्रेस बहुत धीमी है. उसे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.डीएच मंत्री ने यूडीएच सचिव के नेतृत्व में कमेटी बनाने और उनसे प्राप्त सुझावों को लागू करने की बात कही है.

राजस्थान में पीएम आवास योजना की धीमी रफ्तार

पढ़ेंः सफाई कर्मचारियों ने भर्ती प्रक्रिया नहीं होने तक सीवर सफाई का किया बहिष्कार, बिगड़ी व्यवस्था

दूसरी ओर, इस लेटलतीफी पर ग्रामीण विकास मंत्रालय समिति लक्ष्य को दूसरे राज्यों को हस्तांतरित करने की चेतावनी भी दे चुकी है. ऐसे में फिलहाल सरकार को होने वाले इस नुकसान की जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है. इंतजार राज्य सरकार की ओर से बनाई गई समिति के सुझावों का है.

Intro:जयपुर - प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान के पिछड़ता जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार ने प्रदेश में 3 लाख 64 हज़ार आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी 58 हज़ार से ज्यादा लाभार्थी आज भी पहली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब राज्य सरकार कमेटी बनाकर उससे आने वाले सुझावों को लागू करने की बात कर रही है।


Body:केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए 3 लाख 64 हजार आवास का लक्ष्य तय किया। लेकिन जिलों में क्रियान्वयन की धीमी चाल से इन मकानों का निर्माण 1 साल में भी पूरा होता नहीं दिख रहा। हालांकि राज्य सरकार ने केंद्र के लक्ष्यों के अनुरूप जिलों को आवासों की संख्या आवंटित कर दी थी। लेकिन प्रदेश में इन आवासों का काम शुरू होना तो दूर, अब तक प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी जारी नहीं की गई है। जिलों की ये लेटलतीफी तब है, जब केंद्र सरकार योजना की पहली किस्त के तौर पर ₹500 करोड़ की राशि राज्य सरकार को हस्तांतरित कर चुकी हैं। लेकिन ये राशि जिलों को देने की कार्यवाही अब तक प्रक्रियाधीन है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना की प्रोग्रेस बहुत धीमी है। उसे बढ़ाने का प्रयत्न किया जा रहा है। उन्होंने यूडीएच सचिव के नेतृत्व में कमेटी बनाने और उनसे प्राप्त सुझावों को लागू करने की बात कही।
बाईट - शांति धारीवाल, यूडीएच मंत्री


Conclusion:उधर, ग्रामीण विकास मंत्रालय समिति राजस्थान की लेटलतीफी पर उनके लक्ष्य को दूसरे राज्यों को हस्तांतरित करने की चेतावनी भी दे चुकी है। ऐसे में फिलहाल सरकार को होने वाले इस नुकसान की जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है। जबकि इंतजार राज्य सरकार की ओर से बनाई गई समिति के सुझावों का है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.