ETV Bharat / city

पैसेंजर बसों में माल ढुलाई के नोटिफिकेशन के विरोध में ट्रक एसोसिएशन ने किया हड़ताल का एलान, 6 अगस्त को थम जाएंगे पहिए

पैसेंजर बसों में माल ढुलाई के नोटिफिकेशन के खिलाफ जयपुर ट्रक एसोसिएशन ने हड़ताल का एलान किया है. एसोसिएशन का कहना है कि यह नोटिफिकेशन जनता और ट्रांसपोटर्स के लिए काला कानून है. इससे जीएसटी चोरी होगी. एसोसिएशन ने नोटिफिकेशन वापस नहीं लेने पर 6 अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी (Jaipur Truck association on strike from 6th August) है.

Jaipur Truck association on strike from 6th August in protest of freight transportation in passenger buses
पैसेंजर बसों में माल ढुलाई के नोटिफिकेशन के विरोध में ट्रक एसोसिएशन ने किया हड़ताल का एलान, 6 अगस्त को थम जाएंगे ट्रकों के पहिए
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 11:39 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग की ओर से पैसेंजर बसों में माल ढुलाई का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ट्रक एसोसिएशन में आक्रोश है. इसके खिलाफ ट्रक एसोसिएशन ने हड़ताल का एलान किया है. 6 अगस्त से प्रदेश में ट्रकों के पहिए थम (Jaipur Truck association on strike from 6th August) जाएंगे. जयपुर ट्रक एसोसिएशन के हड़ताल का एलान करने से राजस्थान समेत अन्य राज्यों में माल ढुलाई का काम प्रभावित होगा.

ट्रक एसोसिएशन ने परिवहन विभाग की ओर से जारी माल ढुलाई के नोटिफिकेशन (Freight transportation in passenger buses) का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत से नोटिफिकेशन वापस लेने की मांग की है. ट्रक एसोसिएशन ने नोटिफिकेशन वापस नहीं लेने पर जयपुर सहित राजस्थान के अन्य जिलों और अन्य राज्यों में ट्रकों से माल ढुलाई नहीं करने की चेतावनी दी है. बुधवार को जयपुर ट्रक एसोसिएशन, वीकेआई ट्रक यूनियन की संयुक्त बैठक में सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें: अलवर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्रक ओनर एसोसिएशन का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जयपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन प्रवक्ता राजीव त्रहेन ने बताया कि पैसेंजर बसों में माल ढुलाई का नोटिफिकेशन जनता और ट्रांसपोटर्स के लिए काला कानून है. निजी बसों में मात्र 40 हजार रुपए में मनमाने माल ढोने की छूट देना जीएसटी चोरी का एक मार्ग बना दिया है. इस जीएसटी चोरी से सरकार को भी करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही आदेश जारी किया हुआ है कि पैसेंजर बसों में कोई वस्तु या माल की ढुलाई नहीं कर सकते हैं. पैसेंजर व्हीकल केवल पैसेंजर यात्रा के लिए होती हैं.

पढ़ें: राजस्थान ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लिया फैसला, जम्मू-कश्मीर नहीं भेजेंगे कोई भी ट्रक

एसोसिएशन प्रवक्ता ने कहा कि परिवहन मंत्री ने दबाव में फैसला लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्रियों के रिश्तेदारों की संचालित बसों को लाभ पहुंचाने के लिए फैसला लिया है. बसों में माल ढुलाई से ट्रैफिक में अव्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं के खतरे बढ़ जाते हैं. जयपुर ट्रक एसोसिएशन, परचून यूनियन और वीकेआई यूनियन की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया कि अगर सरकार ने बसों में माल ढुलाई का नोटिफिकेशन वापस नहीं लिया, तो ट्रक एसोसिएशन की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा. शाहपुरा ट्रक यूनियन ने भी सहयोग करते हुए एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.

जयपुर. परिवहन विभाग की ओर से पैसेंजर बसों में माल ढुलाई का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ट्रक एसोसिएशन में आक्रोश है. इसके खिलाफ ट्रक एसोसिएशन ने हड़ताल का एलान किया है. 6 अगस्त से प्रदेश में ट्रकों के पहिए थम (Jaipur Truck association on strike from 6th August) जाएंगे. जयपुर ट्रक एसोसिएशन के हड़ताल का एलान करने से राजस्थान समेत अन्य राज्यों में माल ढुलाई का काम प्रभावित होगा.

ट्रक एसोसिएशन ने परिवहन विभाग की ओर से जारी माल ढुलाई के नोटिफिकेशन (Freight transportation in passenger buses) का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत से नोटिफिकेशन वापस लेने की मांग की है. ट्रक एसोसिएशन ने नोटिफिकेशन वापस नहीं लेने पर जयपुर सहित राजस्थान के अन्य जिलों और अन्य राज्यों में ट्रकों से माल ढुलाई नहीं करने की चेतावनी दी है. बुधवार को जयपुर ट्रक एसोसिएशन, वीकेआई ट्रक यूनियन की संयुक्त बैठक में सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें: अलवर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्रक ओनर एसोसिएशन का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जयपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन प्रवक्ता राजीव त्रहेन ने बताया कि पैसेंजर बसों में माल ढुलाई का नोटिफिकेशन जनता और ट्रांसपोटर्स के लिए काला कानून है. निजी बसों में मात्र 40 हजार रुपए में मनमाने माल ढोने की छूट देना जीएसटी चोरी का एक मार्ग बना दिया है. इस जीएसटी चोरी से सरकार को भी करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही आदेश जारी किया हुआ है कि पैसेंजर बसों में कोई वस्तु या माल की ढुलाई नहीं कर सकते हैं. पैसेंजर व्हीकल केवल पैसेंजर यात्रा के लिए होती हैं.

पढ़ें: राजस्थान ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लिया फैसला, जम्मू-कश्मीर नहीं भेजेंगे कोई भी ट्रक

एसोसिएशन प्रवक्ता ने कहा कि परिवहन मंत्री ने दबाव में फैसला लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्रियों के रिश्तेदारों की संचालित बसों को लाभ पहुंचाने के लिए फैसला लिया है. बसों में माल ढुलाई से ट्रैफिक में अव्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं के खतरे बढ़ जाते हैं. जयपुर ट्रक एसोसिएशन, परचून यूनियन और वीकेआई यूनियन की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया कि अगर सरकार ने बसों में माल ढुलाई का नोटिफिकेशन वापस नहीं लिया, तो ट्रक एसोसिएशन की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा. शाहपुरा ट्रक यूनियन ने भी सहयोग करते हुए एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.