जयपुर. राजधानी में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की अब खैर नहीं (Strict Action Against Drunk Drivers in Jaipur)क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते बीते 2 साल से बंद पड़े ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग (Breath Analyzer By Jaipur Traffic Police) को एक बार फिर से जयपुर पुलिस शुरू करने जा रही है.
राजधानी में लगातार बढ़ते ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रकरणों (Jaipur Drink And Drive Accidents) को देखते हुए जयपुर पुलिस ने ये फैसला लिया है. इस बार ब्रेथ एनालाइजर में लगने वाली स्ट्रॉ की लंबाई को पहले की तुलना में थोड़ा अधिक बढ़ाया जाएगा ताकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी और चालक के बीच में एक निर्धारित दूरी कायम रह सके, जिससे संक्रमण के खतरे को काफी हद तक टाला जा सके. होली के त्यौहार पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले चालकों पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
कोरोना संक्रमण के चलते लगी थी रोक: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते गृह विभाग ने ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग पर 2 वर्ष पहले रोक लगा दी थी. चूंकि अब कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी कम हो चुका है और लोग भी इसे लेकर सजग हो चुके हैं.
जिसे देखते हुए 2 साल बाद अब फिर से ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करने का फैसला लिया गया है. ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग को लेकर पुलिस कमिश्नरेट से हैदर अली जैदी ने आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार (16 मार्च 2022) से ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करना शुरू कर दिया है.
जैदी ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रकरणों में कार्रवाई करने के लिए कोरोना काल में पुलिस को चालक को उसका ब्लड टेस्ट कराने के लिए अस्पताल ले जाना पड़ता था जिसमें काफी समय लगता था. अब फिर से ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग कर मौके पर ही ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की जा सकेगी.