जयपुर. कोरोना और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की. यह अभियान मंगलवार से 1 सप्ताह तक चलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से सोमवार को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई.
जिसके बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोरोना और सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 1 सप्ताह के जन जागरूकता अभियान के तहत जयपुर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पूरे शहर में अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 1 सप्ताह का जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है.
पढ़ेंः कांग्रेस की गोद में बैठकर सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे संयम लोढ़ा: सतीश पूनिया
जिसके तहत जयपुर ट्रेफिक कंट्रोल रूम यादगार के बाहर पुलिस के तमाम आला अधिकारियों के समक्ष एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. कोरोना के साथ सुरक्षित रहते हुए किस तरह से आमजन अपने कामों को पूरा करें इसके प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुर: बीलवाड़ी घाटी में हुई 40 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाशों से 17 लाख बरामद
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश और डीसीपी ट्रैफिक डॉ. अमृता ने जयपुर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की एक वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर यादगार से रवाना किया. राहुल प्रकाश ने बताया कि कोरोना के साथ ही लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति भी जागरूक किया जाएगा. साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों की पालना करने, हेलमेट लगाने आदि को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी.